
नई दिल्ली में अब तक ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 17,000 से ज़्यादा रूफटॉप सोलर प्लांट लग चुके है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी दिल्लीवासियों से सोलर एनर्जी लगाने की अपील की है। क्योकि इस योजना से न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि पर्यावरण को भी लाभ होगा। दिल्ली सरकार सोलर पैनल इंस्टाल करने के लिए ₹30,000 की सब्सिडी दे रही है, जबकि केंद्र सरकार से ₹78,000 की सब्सिडी मिल रही है। इस तरह, सोलर प्लांट लगवाने पर कुल ₹1.08 लाख का सीधा फायदा मिल रहा है।
500 यूनिट बजली खर्च पर आएगा जीरो रूपये बिल
यदि कोई उपभोक्ता सरकार की योजना के तहत अपने घर पर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाते है तो उसका हर महीने आने वाला लगभग 500 यूनिट का बिजली का बिल लगभग शून्य हो जाएगा। इतना ही नहीं, उसे अगले 5 सालों तक सरकार की तरफ से हर महीने ₹900 का जनरेशन-बेस्ड इंसेंटिव (GBS) भी मिलेगा। इन फायदों को देखते हुए, बिजली वितरण कंपनियों को भी सोलर ऊर्जा की मांग में काफी तेजी देखने को मिल रही है।
BRPL और BYPL ने मिलकर लगाए सोलर कनेक्शन
दिल्ली में बी.एस.ई.एस. की दो कंपनियाँ—राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) और यमुना पावर लिमिटेड (BYPL)—ने मिलकर सितंबर 2025 तक घरों, स्कूलों, उद्योगों और बड़ी इमारतों में 11,100 से ज़्यादा रूफटॉप सोलर कनेक्शन लगवा दिए हैं। इस पहल से दिल्ली की बिजली ग्रिड में कुल 228 मेगावाट (MW) स्वच्छ ऊर्जा (क्लीन एनर्जी) जोड़ी गई है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 तक सरकार की योजना
सरकार की योजना है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में BSES डिस्कॉम लगभग 52,000 नए रूफटॉप सोलर कनेक्शन शुरू करेंगे, जिससे बिजली उत्पादन की क्षमता में लगभग 61 मेगावॉट (MW) की बढ़ोतरी होगी। इन नए कनेक्शनों में से, लगभग 44,000 कनेक्शन ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत लगाए जाएंगे, जो अकेले 44 मेगावॉट की क्षमता जोड़ेंगे।