Tags

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की 13 ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला, प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी इस दिन तक बंद

अगर आप जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव किया है और प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी है। जानें कौन-सी ट्रेनें और कब तक रहेगा ये बदलाव।

By Pinki Negi

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की 13 ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला, प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी इस दिन तक बंद

दीपावली से पहले लोगों की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में 30 अक्टूबर तक बदलाव किया है। इसके साथ ही प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर भी 28 अक्टूबर, 2025 तक रोक लगा दी है। प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के समय घर जाने वाले यात्रियों के क्राउड मैनेजमेंट करने और यात्रियों की आवाजाही को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यह बड़ा कदम उठाया है।

भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म्स पर फोकस

त्योहारों से कुछ दिन पहले रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने से यात्रियों को ट्रेन नहीं मिलती और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वहीं अधिकारीयों ने बताया की प्लेटफॉर्म संख्या 12, 13, 14 और 15 से एक ही समय पर भीड़भाड़ वाली कई ट्रेने रवाना होती है, जिससे यात्री और रेलकर्मी दोनों को काफी परेशानी होती है। इस समस्या को कम करने के लिए 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म्स बदले गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है की यात्रा से पहले अपने ट्रैन के प्लैटफॉर्म की जानकारी अवश्य चेक करें।

किस प्लेटफॉर्म से जाएगी कौन-सी ट्रैन?

  • 12562 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 01
  • 12561 दरभंगा- नई दिल्ली एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 12 से प्लेटफॉर्म 07
  • 12260 बीकानेर- सियालदह एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 09
  • 54473 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 15 से प्लेटफॉर्म 04
  • 64110/64429 गाजियाबाद-नई दिल्ली- अलीगढ: प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 10
  • १४२324 रोहतक- नई दिल्ली एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 07 से प्लेटफॉर्म 02
  • 12046 चंडीगढ़- नई दिल्ली शताब्दी: प्लेटफॉर्म 02 से प्लेटफॉर्म 01
  • 64425/ 64432 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद प्लेटफॉर्म 13 से प्लेटफॉर्म 05
  • 12033 कानपुर-नई दिल्ली-कानपूर शताब्दी: प्लेटफॉर्म 02 से प्लेटफॉर्म 10
  • 12056/12057 देहरादून-नई दिल्ली-दौलतपुर चौक: प्लेटफॉर्म 10 से प्लेटफॉर्म 02
  • 64052/64057 गाजियाबाद-पलवल-गाजियाबाद: प्लेटफॉर्म 02 से प्लेटफॉर्म 01
  • 12445 नई दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 15 से प्लेटफॉर्म 08
  • 12392 नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 08 से प्लेटफॉर्म 01

दिल्ली के इन स्टेशनों में नहीं मिलगी प्लेटफार्म टिकट

बता दें, त्योहारों को ध्यान रखते हुए दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों जैसे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार,गाजियाबाद और निजामुद्दीन जंक्शन पर 15 से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी। जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके अलावा ऑनलाइन ऐप्स पर भी प्लेटफार्म टिकट बुकिंग अस्थाई रूप में बदन कर दी गई है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें