Tags

Shitkalin Chutti 2025: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से कब तक रहेंगे स्कूल बंद

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आइए जानते हैं किस दिन छुट्टी रहेगी और क्या यह सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू होती है।

By Manju Negi

छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह खबर छात्रों, शिक्षाओं और पेरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दें इस कैलेंडर में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों की जानकारी दी हुई है। यह स्कूटी का आदेश केवल सरकारी स्कूल नहीं बल्कि इसमें सभी तरह के शिक्षण संस्थान शामिल होते हैं। सरकारी स्कूल के साथ प्राइवेट स्कूल, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में छुट्टी के आदेश लागू होंगे।

Shitkalin Chutti 2025: छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से कब तक रहेंगे स्कूल बंद

कितने दिन का रहेगा शीतकालीन अवकाश

साल के अंत में शीतकालीन अवकाश रहेगा, यानी की छात्रों को 6 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। यह छुट्टी 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक रहेगी।

ग्रीष्मकालीन अवकाश

सर्दियों के अलावा गर्मियों की छुट्टियों की भी जानकारी दी गई है। गर्मियों में 1 मई से 15 जून 2026 तक स्कूल बंद रहेंगे। सर्दियों से अधिक गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां पड़ती हैं।

यह भी देखें- 2026 Holiday Calendar: अगले साल 50 दिन की छुट्टियां! त्योहारों और सरकारी अवकाशों की पूरी लिस्ट देखें यहां

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

बाद में विद्यार्थियों और अभिभवकों को अवकाश से सम्बंधित जानकारी में दिक्क्त न हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने सितंबर माह में ही छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया था। इस कैलेंडर में राज्य के सभी जिलों की छुट्टियों की जानकारी दी है, इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को यह भेजा गया था। स्टूडेंट पहले ही छुट्टी के बारे में जानकारी पता कर लें।

इन छुट्टियों की जानकारी लेकर आप घूमने अथवा अन्य प्लान की योजना बना सकते हैं। यह पढ़ाई और रेस्ट के लिए बेस्ट होगा कि आपको पहले से ही छुट्टियों की जानकारी मालूम हो।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें