बिहार में आज पीएम मोदी एक करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओं खाते में भेजेंगे पैसे Bihar Jeevika Bank Launch 2025

बिहार की जीविका दीदियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पीएम मोदी ने इनके लिए बिहार राज्य जीविका साख सहकारी संघ लिमिटेड बैंक की शुरुवात की है जिसके तहत अब महिलाऐं आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगी।

By Pinki Negi

बिहार में आज पीएम मोदी एक करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाओं खाते में भेजेंगे पैसे Bihar Jeevika Bank Launch 2025

Bihar Jeevika Bank Launch 2025: आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। आज दोपहर 12:30 बजे मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है जिसके तहत बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड बैंक की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही राज्य की 1 करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों के बैंक अकाउंट में 105 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की है। इस उद्घाटन समारोह में बिहार के सीएम नितीश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, मंत्री भी शामिल थे। आइए इस पूरी खबर को आगे लेख में जानते हैं।

यह भी देखें- Bihar Jeevika Didi: कैसे बनें जीविका दीदी? सरकार देती है इतना पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

बैंक शुरू करने का उद्देश्य क्या है?

नितीश सरकार ने राज्य की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए इस नए सरकारी बैंक को शुरू किया है। अगर वे अपना व्यवसाय खोलना चाहती है, रोजगार करना चाहती है अथवा अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है तो वे इन बैंकों से आसानी से लोन ले सकती हैं। बिहार की जीविका दीदियों को लोन लेने की सुविधा दी जाएगी अन्य महिलाओं को नहीं।

लाओं लेने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल किया गया है जिससे आसानी से जीविका दीदियों को लोन मिल पाएगा और वे रोजगार करके अपना और अपने परिवार का खर्चा स्वयं उठा पाएंगी।

यह भी देखें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 8वें वेतन आयोग में बंद हो सकते हैं ये भत्ते!

लोन मिलेगा कम ब्याज दर पर

बिहार की जीविका दीदियों के लिए पीएम मोदी ने नए बैंक की शुरुआत की है। इस बैंक के माध्यम से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही लोन पर पहले ब्याज 10% लगता था लेकिन अब मुख्यमंत्री सीएम ने इस कम करके 7% करने का ऐलान किया है। यह फैसला महिलाओं को राहत प्रदान करेगा जो अपना नया कारोबार और उसमें विस्तार करना चाहती है।

बता दें जीविका योजना को शुरुआत बिहार सरकार ने 2006 में की थी। योजना के तहत 40 लाख से अधिक महिलाऐं आत्मनिर्भर बनकर अपना रोजगार कर रही हैं। सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें