
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA गठबंधन ने अपने संकल्प पत्र में ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना की घोषणा करके बड़ा चुनावी दांव खेला है। इस योजना के तहत, अगर NDA सत्ता में आती है, तो किसानों को केंद्र की PM किसान योजना के ₹6,000 के अलावा हर साल ₹3,000 की अतिरिक्त मदद सीधे उनके खाते में मिलेगी, जिससे किसानों को कुल ₹9,000 सालाना मिलेंगे।
किसानों के वोट बैंक को साधने के लिए किए गए इस ऐलान के साथ ही, NDA ने पंचायत स्तर पर धान, गेहूँ और मक्का जैसी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद सुनिश्चित करने का भी वादा किया है।
‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना का नामकरण
NDA द्वारा घोषित ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना का नामकरण प्रसिद्ध समाजवादी नेता और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के नाम पर किया गया है। यह वादा बिहार के लगभग 1.5 करोड़ किसानों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। चूंकि कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान वोटबैंक चुनावी समीकरणों में महत्वपूर्ण है, इसलिए ₹3,000 की अतिरिक्त सालाना सहायता ग्रामीण परिवारों के लिए भले ही छोटी राशि लगे, पर यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर बड़ा सकारात्मक असर डाल सकती है।
कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर पर NDAकरेगी ₹1 लाख करोड़ का निवेश
बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में NDA ने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के बड़े निवेश का वादा किया है। इस निवेश से मत्स्य (मछली पालन), दुग्ध और कृषि मिशनों को गति मिलेगी। विशेष रूप से, ‘बिहार मत्स्य मिशन’ के तहत मछली पालकों को ₹4,500 से ₹9,000 तक की आर्थिक मदद दी जाएगी, जबकि ‘बिहार दुग्ध मिशन’ के तहत हर ब्लॉक में दूध प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित किए जाएँगे। NDA का लक्ष्य है कि इन प्रयासों से गाँवों में रोज़गार बढ़ेगा, कृषि अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और बिहार को ‘कृषि निर्यात हब’ बनाया जाएगा।
NDA का वादा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA के घोषणापत्र में युवाओं और महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है। गठबंधन ने 1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोज़गार के अवसर पैदा करने का वादा किया है, जिसके लिए हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे। महिलाओं के लिए, ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत ₹2 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, ‘लखपति दीदी’ और ‘कोटिपति मिशन’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से 1 करोड़ महिलाओं को उद्यमिता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
पीएम मोदी का कांग्रेस-राजद पर हमला
समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राजद (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि घोटालों में लिप्त और जमानत पर बाहर घूम रहे ये नेता अब कर्पूरी ठाकुर की विरासत को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को ‘समानता और न्याय का प्रतीक’ बताते हुए जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को जवाब दें जो समाजवाद के नाम पर भ्रष्टाचार का तंत्र चला रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार लगातार पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए काम कर रही है।
 
					






