
Bihar Jeevika Didi: बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए जीविका दीदी योजना को शुरू किया है । योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है ताकि वे अपना खुद का छोटा मोटा रोजगार सके और अपने पैरों पर खड़े सके। महिलाऐं जब खुद ही कमाई करेंगे तो अपना और अपने परिवार का खर्चा खुद ही उठा सकती हैं।
यह भी देखें- बिहार के बाद अब यूपी वोटर लिस्ट होगी अपडेट, 29 सितंबर से शुरू होगी मेगा ड्राइव, देखें
जीविका दीदी कौन है और कैसे बने?
गांव में जितनी भी महिलाऐं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई हैं उन्हें जीविका दीदी होंगी। ये महिलाऐं ग्रुप में रहकर छोटे छोटे कारोबार करती है और बचत करके अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करती हैं। पहले इन महिलाओं को किसी भी तरह का वेता नहीं दिया जाता था लेकिन अब सरकार का है उद्देश्य है कि उन्हें सीधे तरीके से लाभ पहुंचाया जाए। सरकार ने इसके लिए सरकार ने नया तरीका निकाल दिया है।
जीविका निधि से मिलेगा लोन
सरकार ने जीविका दीदियों की मदद करने के लिए जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड नामक एक संस्था इक स्थापना की है जो कि बैंक की तरह आपको लोन देने वाली है। जी हाँ इस संस्था से महिलाऐं अपनी जरुरत और व्यवसाय को शुरू करने अथवा बढ़ाने के से लोन ले सकती है। इसमें आपको तीन तरह के लोन मिलते हैं जिनको चुकाने की अवधि भी भिन्न है।
- इसमें आप 15 हजार रूपए का लोन ले सकते हैं जिसे एक साल में चुकाना है।
- 75 हजार के लोन को चुकाने की समय सीमा दो साल तय है।
- 2 लाख रूपए का लोन तीन साल में चूका सकते हैं।
कम ब्याज पर मिलेगा लोन
यह लोन आपको कम ब्याज डॉ पर मिल रहा है, आप लम्बे समय में इसे आसानी से चुका सकते हैं। लोन पर वार्षिक 12% का ब्याज लगेगा। महिला लोन लेकर अपने व्यवसाय को करेंगी और समाज में अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी।
