Tags

Railway Puja Special: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बक्सर-किउल रूट पर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, आरा-दानापुर समेत कई स्टॉपेज

क्या आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहें हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है। भारतीय रेलवे एक सुविधा शुरू करने जा रहा है जिसके तहत आने वाले त्यौहारों के लिए नई पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।

By Pinki Negi

Railway Puja Special: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बक्सर-किउल रूट पर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, आरा-दानापुर समेत कई स्टॉपेज

Railway Puja Special: हाल ही में भारतीय रेलवे ने आने वाले मुख्य त्यौहारों में सफर करने की सुविधा को आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बक्सर और किउल के बीच एक नई पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। यह सुविधा दुर्गा पूजा और छठ जैसे पर्वों पर शुरू की जाएगी।

यह भी देखें- राजस्थान में बारिश का कहर: आज 9 जिलों में स्कूल बंद, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

त्योहारों के लिए ख़ास सुविधा

  • यह सुविधा 25 अगस्त से शुरू हो रही है जो कि 29 अगस्त तक चालू रहेगी।
  • ट्रेन की सुविधा सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक रहेगी।
  • बक्सर से पटना जाने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
  • आप ट्रेन के माध्यम बाढ़, बख्तियारपुर और मोकामा जैसे स्टेशनों पर जा सकते हैं।

ट्रेन के पूरे शेड्यूल की जानकारी!

बक्सर से किउल (ट्रेन संख्या 03208)

  • यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे बक्सर के लिए निकलेगी।
  • यह आरा जंक्शन पर 06:46 बजे एवं पटना जंक्शन पर 08:10 बजे तक पहुंच पाएगी।
  • इसके बाद सुबह 11:35 बजे किउल पहुंचेगी।

किउल से बक्सर (ट्रेन संख्या 03207)

  • यह ट्रेन वापसी के लिए है जो कि किउल से दोपहर 02:40 बजे निकलेगी।
  • 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन पटना जंक्शन पर शाम 5:35 बजे के आस पास पहुंच जाएगी।
  • यह 8:35 पर बक्सर पहुंच जाएगी।

इस ट्रेन में सभी यात्री आसानी से अपनी यात्रा कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में 20 कोच हैं। 18 जनरल कोच और 2 एसएलआरडी कोच।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें