
बिहार सरकार द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मशरूम अवयवी योजना को शुरू किया गया है। योजना का लाभ राज्य के छोटे किसान, युवाओं और महिलाओं को मिलेगा जिससे वे अपना खुद का रोजगार खोल सके और आत्मनिर्भर बन सकें। योजना के तहत मशरूम किट खरीदने पर सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। इसके साथ ही अन्य लाभ भी मिलने वाले हैं आइए इस योजना की जानकारी आगे लेख में विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- UP सामूहिक विवाह योजना, अब तक हुईं 4.77 लाख शादियाँ, बढ़ी ₹1 लाख की आर्थिक सहायता
क्या है योजना?
मशरूम अवयवी योजना की शुरुवात सरकार ने मशरूम उत्पादन में बढ़ोतरी करने और लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की है। किसान योजना के तहत मशरूम के किट में सब्सिडी का लाभ लेंगे और अपने घर में इसका उत्पादन करेंगे। सरकार झोपड़ी बनाने के लिए भी अलग से आर्थिक सहायता दे रही है ताकि इसमें आप मशरूम उगा सके। योजना का लाभ लेने के लिए आप योजना में आवेदन कर सकते हैं। किसान और अन्य सभी लोग मशरूम उत्पादन करके अपनी आय में वृद्धि करेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पाएंगे।
योजना के लाभ क्या है?
इस लाभकारी योजना के तहत पात्र उम्मीदवार को मशरूम उत्पादन के लिए तीन प्रकार की मशरूम किट में सब्सिडी मिल रही है। यह सब्सिडी 90% तक होगी इससे आपका खर्चा भी बच जाएगा।
पैदी/ओएस्टर मशरूम किट- यह किट लेने में किसान को प्रति किट में 90% का सब्सिडी मिलता है यानी की 67.50 रूपए की सब्सिडी मिलेगी। एक किसान न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 किट ले सकता है।
बटन मशरूम किट- यह किट लेने में किसान को प्रति किट में 90% का सब्सिडी मिलता है यानी की 81 रूपए की सब्सिडी मिलेगी। एक किसान न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 किट ले सकता है।
बकेट मशरूम किट- यह किट एक किसान को 2 से 10 तक मिल सकती है। प्रति किट में 270 रूपए का खर्चा सरकार उठाएगी यानी की 90% सब्सिडी मिलेगी।
झोपड़ी पर मिलेगी सब्सिडी
अगर आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए एक उचित जगह होनी चाहिए, और सरकार द्वारा आपकी आर्थिक सहायता जाएगी। अगर आप झोपड़ी बनाना चाहते हैं जिसमें मशरुम का उत्पादन हो सके। तो सरकार आपको इसके निर्माण के लिए 89,750 रूपए की सब्सिडी देगी झोपडी का निर्माण करीब 1,79,500 रूपए में होगा। जो किसान 1500 वर्ग फीट की एक झोपड़ी बनाएंगे उनको ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है।
- आधार कार्ड
- किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
योजना में आवदेन कैसे करें?
- योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम बिहार सरकार की उद्यानिकी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर क्लिक करना है।
- होम पेज पर आपको मशरूम से सम्बंधित योजना वाले सेक्शन में जाना है।
- यहाँ पर आपको मशरूम अवयवी योजना को सिलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
