Tags

राशन डीलर बनने का मौका, 432 दुकानों के लिए मिलेंगे लाइसेंस, तुरंत करें अप्लाई

आपके लिए राशन डीलर बनने का शानदार मौका है! जिले में 432 नई दुकानों के लिए लाइसेंस दिए जा रहे हैं। क्या आप सरकारी राशन बाँटने के इस बड़े काम का हिस्सा बनकर निश्चित कमाई करना चाहते हैं? देर न करें! यह मौका आपके हाथ से निकल न जाए, इसलिए तुरंत अप्लाई करें और जानें कि आप इस सुनहरे अवसर को कैसे पा सकते हैं!

By Pinki Negi

राशन डीलर बनने का मौका, 432 दुकानों के लिए मिलेंगे लाइसेंस, तुरंत करें अप्लाई
राशन डीलर

मुजफ्फरपुर जिले की कुल 432 पंचायतों में सरकारी राशन की नई दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस दिए जाएँगे। इसके लिए एसडीओ पूर्वी और एसडीओ पश्चिमी (श्रेयाश्री) ने बहुत ही कम समय की सूचना जारी की है। विभाग के सचिव की मंजूरी के बाद, पूर्वी अनुमंडल में 253 और पश्चिमी अनुमंडल की पंचायतों और वार्डों में 179 दुकानों का आवंटन होगा। इसके लिए किस वर्ग को कितनी दुकानें मिलेंगी यह भी जारी किया जायेगा। उम्मीदवार लोग 4 अक्टूबर से 4 नवंबर तक स्पीड पोस्ट या डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

4 नवंबर तक जमा करें अपना आवेदन

इस प्रक्रिया के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 4 नवंबर 2025 है। इसके बाद कोई आवेदन नहीं लिए जायेंगे। सरकारी निर्देश के मुताबिक, महिलाओं को नियमों के तहत 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी 4 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। ध्यान रखे मुखिया, विधायक, सांसद या नगर निकायों के चुने हुए सदस्य अपने कार्यकाल के समय इस दुकान का लाइसेंस नहीं ले सकते हैं।

आवेदन मिलने के बाद अधिकारियों के द्वारा जाँच की जाएगी और एक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार करके आगे की चयन समिति को भेजा जायेगा। इस लिस्ट को फिर एसडीओ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जायेगा।

नई दुकानें खोलने के लिए दिए जायेंगे लाइसेंस

जिले में जन वितरण सिस्टम की नई दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस दिए जाएँगे। पूर्वी अनुमंडल के तहत मीनापुर, औराई, कटरा, गायघाट, बंदरा, मुरौल, सकरा, मुशहरी, बोचहां प्रखंडों और शहरी क्षेत्र के कई वार्डों (वार्ड संख्या 1, 2, 5 से 7, 9, 12, 15 से 21, 23, 25, 27 से 37, 40 से 43, 45 से 49) में कुल 253 दुकानों के लिए लाइसेंस जारी होंगे। इसी तरह, पश्चिमी अनुमंडल के तहत साहेबगंज, मोतीपुर, पारू, सरैया, कांटी, मड़वन, कुढ़नी प्रखंडों (जिनमें साहेबगंज, मोतीपुर और कांटी नगर परिषद के कुछ वार्ड भी शामिल हैं) में 179 JVP दुकानों के लिए लाइसेंस दिए जाएँगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें