Tags

IPL Transfer Update: CSK से बाहर होंगे 5 खिलाड़ी, ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल होंगे

IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा फेरबदल होने वाला है। खबर है कि टीम से 5 खिलाड़ी बाहर होंगे और कई बड़े नाम इस बार के ऑक्शन में उतरने को तैयार हैं। जानिए कौन-कौन हो सकता है बाहर और कौन से स्टार खिलाड़ी पहन सकते हैं CSK की जर्सी इस सीजन!

By Pinki Negi

ipl 2026 sanju samson suspense rajasthan royals auction updates chennai super kings release big names

इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के 19वें सीजन के ऑक्शन से जुडी बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है की चेन्नई सुपर किंग्स से 5 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। क्रीकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़ आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर के दूसरे व तीसरे हफ्ते में हो सकती है। जिसके लिए संभावित विंडो 13 व 15 दिसंबर की बताई जा रही है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के पास 15 नवंबर तक खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौपने का समय है। हालांकि इन सबके बीच आईपीएल में सीएसके से किन 5 खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा, इसे लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं ऑक्शन में शामिल या बाहर होने वाले खिलाड़ियों की पूरी जानकारी।

किन खिलाड़ियों को किया जाएगा टीम से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से आईपीएल 2026 के लिए कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, जिसे लेकर रिपोर्ट के मुताबिक़ विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, डिवॉन कॉनवे और दीपक हुड्डा का नाम सामने आ रहा है। वहीं रविचंद्रन आश्विन के रिटायरमेंट के बाद टीम के पास अब आगामी ऑक्शन के लिए बड़े दांव लगाने का मौका है। इसके अलावा एक खबर यह भी है की संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं।

हालांकि अभी कुछ तय नहीं है, ऐसे में यह देखना होगा की 15 नवंबर से पहले तक फ्रेंचाइजी कोई रेड करती है या फिर संजू को मनाने में कामयाब होती है, इसके अलावा जानकारी के मुताबिक टीम वानिन्दु हसारंगा और महीश तीक्षना को भी टीम से रिलीज कर सकती है।

ऑक्शन में होगा बड़े खिलाड़ियों पर दाव

बता दें, आगामी ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों का जमावड़ा लग सकता है, इस ऑक्शन में टी नटराजन, आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर जैसे बड़े नाम आ सकते हैं। हालांकि देखना होगा की कौन सी टीमें इनपर दांव लगाती है। इसके अलावा कैमरून ग्रीन भी आगामी आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं। जबकि केकेआर अपने 23.75 करोड़ के खिलाडी वेंकटेश अय्यर पर क्या फैसला लेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें