
अक्सर भारत और पाकिस्तान का मैच जोश और उत्साह से भरा रहता है, लेकिन इस बार एशिया कप 2025 में ऐसा कुछ नही हुआ. 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले उम्मीद से कम दर्शक आए और कई सीटें खाली रह गई. चौकाने वाली बात तो ये है कि मैच देखने के लिए टिकट तो सब बिक गए थे, लेकिन लोग मैच देखने नही आए. खाली कुर्सियां से पता चल रहा है कि दर्शकों ने जान-बूझकर इस मैच का बहिष्कार किया.
भारत-पाकिस्तान मैच में दिखा बॉयकॉट का असर
भारत-पाकिस्तान का एशिया कप जो की दुबई में हो रहा था, इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट की बोलिंग 28 अगस्त से शुरू हो गई थी. मैच देखने के लिए 99 डॉलर (लगभग 8,700 रुपये) से लेकर 4,534 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक के प्रीमियम टिकट भी बिक चुके थे. गुरुवार की रात तक आधे टिकट बचे हुए थे, लेकिन शुक्रवार के दिन तक सारे टिकट बिक चुके थे. इसके बाद भी 25,000 दर्शकों की क्षमता वाला दुबई का स्टेडियम भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान खाली-खाली दिखाई दिया.
यह पहली बार था, जहां इतने कम लोग मैच देखने आये थे. अक्सर ऐसे मैच को देखने के लिए सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह माना जा रहा है कि लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन बॉयकॉट के असर के कारण लोगों ने मैच नही देखा.
सोशल मीडिया पर चर्चा
Dubai | Empty seats are visible during the India vs Pakistan match in the Asia Cup 2025, at Dubai International Stadium
— ANI (@ANI) September 14, 2025
(Pics source: ANI Picture Service) pic.twitter.com/SJUbzHPGKq
I have some friends in Dubai who went for the match today
— Alexei Arora (@AlexeiArora) September 14, 2025
I myself travelled to Dubai to watch the India-Pak & India-NZ matches earlier this year in the same stadium
And let me assure you: never in my life have I seen a stadium so empty… that too for an Indo-Pak match
Idk… pic.twitter.com/m3JE9dZkLw
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि भारत-पाकिस्तान के मैच में इतना खाली रहेगा. कुछ ने कहा कि यह उनके जीवन का पहला मौका है, जब इतनी सीटें खाली देखने को मिली हैं.