पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अब हर महीने मिलेंगे 15 हजार से अधिक रुपये! आज ही शुरू करें

क्या आप हर महीने बिना किसी जोखिम के गारंटीड कमाई चाहते हैं? पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम अब आपके लिए ₹15,000 से भी ज़्यादा की हर महीने की इनकम का रास्ता खोल रही है। यह स्कीम आपके पैसे को सुरक्षित रखती है और हर महीने आपकी जेब में पैसे आते हैं। तो क्या है यह स्कीम और इसे कैसे शुरू करें? जानने के लिए पढ़ें...

By Pinki Negi

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अब हर महीने मिलेंगे 15 हजार से अधिक रुपये! आज ही शुरू करें
Monthly Income Scheme

जो लोग हर महीने कमाई करना चाहते है, उनके लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस ने साल 2025 में मंथली इनकम स्कीम (MIS) की शुरुआत की है. इस स्कीम के अंतर्गत आपको एक बार पैसा जमा करना होगा और उसके बाद आपको हर महीने 7.4% ब्याज मिलता रहेगा. आप इस स्कीम में सिंगल या जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. इस योजना में सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करके आप हर महीने एक पक्की इनकम ले सकते है.

मंथली इनकम स्कीम (MIS) की खासियत

इस स्कीम का निवेश करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. अगर आप बच्चे के नाम पर पैसा जमा करना चाहते है तो आप Joint Account खोल सकते हैं. इस साल 2025 में इस स्कीम में बड़ा बदलाव हुआ है, पहले इसमें अधिकतम पैसा जमा करने की राशि 4.5 लाख रुपए तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9 लाख रुपए कर दिया है. हालंकि यह नियम संयुक्त खाता (Joint Account) पर लागू करता है. इस बदलाव से ज्यादा लोग इस स्कीम का फायदा उठा पाएंगे.

निवेश राशि से मिलेगी इतनी आय

इंवेस्टमेंट अमाउंटसालाना ब्याज दरसालाना इनकममंथली इनकम
₹1,00,0007.4%₹7,400₹616.66
₹2,00,0007.4%₹14,800₹1,233.33
₹3,00,0007.4%₹22,200₹1,850.00
₹5,00,0007.4%₹37,000₹3,083.33
₹7,00,0007.4%₹51,800₹4,316.66
₹8,00,0007.4%₹59,200₹4,933.33
₹9,00,0007.4%₹66,600₹5,550.00

निवेश करने की अवधि

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में आपको हर महीने अच्छी कमाए होगी. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको इसमें 5 साल के लिए पैसे निवेश करने होंगे. 5 साल पूरे होने के बाद आपको आपका पूरा पैसा वापस मिल जाएगा. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि आपको हर महीने एक तय इनकम मिलेगी, जो आपकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करेगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें