
आज की महंगाई में भविष्य के लिए बचत हर व्यक्ति के लिए जरुरी है, हालांकि एक ऐसा निवेश जहां पैसों सुरक्षित रहें और बेहतर रिटर्न मिले यह हर किसी की प्राथमिकता रहती है। ऐसे में सुरक्षित निवेश और टैक्स बचत जैसी सुविधाओं का लाभ पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। जी हाँ, पोस्ट ऑफिस की योजनाएँ सरकार द्वारा समर्थिक होने के चलते पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है। इनमें पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) एक बेहतर बचत योजना के विकल्प के तौर पर लोगों के बीच लोकप्रिय बन रही है।
यदि आप भी एक अच्छे निवेश विकल्प की तलाश में हैं तो यह आपको पूंजी सुरक्षा के साथ-साथ अच्छा रिटर्न प्रदान करेगी, तो चलिए जानते हैं Post Office NSC स्कीम की खासियत से जुडी पूरी जानकारी।
Post Office NSC की खासियत
Post Office NSC स्कीम की ब्याज दरें सरकार द्वारा समय-समय पर तय की जाती है जो सालाना कम्पाउंडिंग के आधार पर दी जाती है। इस योजना की निवेश अवधि 5 वर्ष की है जिसमें 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ, ब्याज प्राप्ति पर रीइन्वेस्ट की सुविधा, निवेश राशि के आधार पर लोन की सुविधा भी मिलती है।
इस योजना में आप न्यूनतम 1000 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और इसके बाद 10 के मल्टीपल में चाहे जितनी मर्जी हो, उतना निवेश कर सकते हैं। यानी योजना में अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं है, इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन डाकघर जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं।
₹4,00,000 जमा पर मिलेंगे ₹1,79,613.52
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में यदि आप ₹4,00,000 का निवेश करते हैं तो आपको जमा राशि से अंतर्गत 5 साल बाद गणना के मुताबिक़, आपको 7.7% ब्याज दर से 1,79,613.52 रूपये राशि मिलेगी। वहीं गणना के हिसाब से पांच साल बाद आपके पास कुल 5,79,613.52 रूपये का फंड तैयार हो जाएगा।