Tags

Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में पाएं ₹2,20,442 का मुनाफा, जानें कितनी करनी होगी जमा राशि

क्या आप महिला है और सुरक्षित और अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के लिए निवेश विकल्प ढूंढ रही है, तो आप पोस्ट ऑफिस के महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) योजना में शामिल हो सकती हैं।

By Manju Negi

डाक विभाग द्वारा समय समय लोगों के लिए शानदार सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाली स्कीमें शुरू की जाती है। महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (MSSC) योजना को शुरू किया गया है। वर्तमान में योजना के तहत 7.5% का शानदार ब्याज मिल रहा है। यह अन्य बैंकों की एफडी योजनाओं से कहीं ज्यादा है।

Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में पाएं ₹2,20,442 का मुनाफा, जानें कितनी करनी होगी जमा राशि

2 लाख निवेश करके मिलेगा तगड़ा मुनाफा

इस योजना में अगर महिला 2 साल के लिए 2,00,000 रूपए जमा करती है तो अवधि के अंत में 2,31,125 रूपए मिलेंगे। यानी की आपके द्वारा जमा किए गए पैसे में आपको 31,125 का ब्याज प्राप्त होता है, अपने इतना नेट प्रॉफिट जनरेट किया है।

कौन कर सकता निवेश?

इस योजना में महिलाऐं शामिल हो सकती हैं। 10 साल से अधिक उम्र वाली लड़कियां भी इस योजना से जुड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस में PPF या अन्य स्कीम में लगाया है पैसा तो ये खबर जरूर देखें

योजना की खास जानकारी!

ब्याज दर 7.5% सालाना
न्यूनतम जमा १000 रूपए से शुरू
अधिकतम जमा 2 लाख तक
आंशिक निकासी 6 महीने पश्चात पैसे निकाल सकते हैं।

योजना के मुख्य लाभ

  • योजना में बैंकों की FD से ज्यादा रिटेन मिल रहा है।
  • यह एक सरकारी गारंटीड योजना है जिसमे निवेश सुरक्षित रहता है।
  • सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट है।
  • छोटी अवधि में ही अच्छा रिटर्न मिल रहा है।

योजना में कैसे करें निवेश?

योजना में निवेश करना बहुत आसान है। आपको अपने नजदीजी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना में अपना खाता खुलवाना है। इसके बाद जरुरी दस्तावेज जमा करने हैं और निवेश रही को जमा करके प्रमाण पत्र प्राप्त करना है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें