Post Office में पत्नी का खुलवाएं ये वाला खाता, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई मंथली इनकम स्कीम में आपको हर महीने एक नियमित आय मिलती रहेगी। पत्नी के नाम पर इस स्कीम को खुलवाकर प्रति माह 9,250 रुपये प्राप्त कर सकते हैं।

By Pinki Negi

Post Office में पत्नी का खुलवाएं ये वाला खाता, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

जब भी भविष्य को सुरक्षित करने की बात आती है तो पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। पोस्ट ऑफिस की हर स्कीम गारंटीड और सुरक्षित होती है जिसमें बिना जोखिम के निवेश किया जा सकता है। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहें हैं जिसमें निवेश करके आप महीने में गांरटीड ब्याज के साथ इनकम भी पा सकते हैं। इस स्कीम को आप अपनी पत्नी अथवा परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर खुलवा सकते हैं। इस स्कीम का नाम मंथली इनकम स्कीम (MIS) है जो कि एक सरकारी भरोसेमंद स्कीम है।

यह भी देखें- पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे निकालें पैसे? जानिए नॉमिनी और बिना नॉमिनी का पूरा प्रोसेस

क्या हर महीने में मिलेगी फिक्स इनकम!

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस एक शानदार स्कीम है इसकी खासियत बात यह है कि आपको इसमें निवेश करके हर महीने एक फिक्स इनकम मिलेगी। जी हाँ, स्कीम में 7.4% का वार्षिक ब्याज लगता है और यह ब्याज आपके अकाउंट में जमा होगा जिससे आपको हर महीने आपकी एक फिक्स आय आती रहेगी।

निवेश की क्या सीमा है?

अगर आप इस स्कीम में जुड़ते हैं तो आपको न्यूनतम 1,000 रूपए जमा करके खाता खोलना है। अगर एक व्यक्ति का यह सिंगल अकाउंट है तो इसमें मैक्सिमम 9 लाख रूपए तक का इन्वेस्ट किया जा सकता है। वहीँ यदि एक से अधिक लोगों ने अकाउंट को खोलना है यानि की जॉइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 15 लाख तक का ही निवेश हो सकता है। यदि आपने 15 लाख रूपए इन्वेस्ट किए हैं तो इस पर प्रति माह 9,250 रूपए का इंटरेस्ट लगेगा और आपको मैच्योरिटी पूरी होने पर शानदार मुनाफा होने वाला है।

खाता कैसे खोलें?

अगर आप MIS अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपका पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पहले से खुला हुआ होना आवश्यक है। इस स्कीम की अवधि पांच साल है, इसके बाद आपको आपका निवेश किया गया पैसा और ब्याज जुड़कर आएगा।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें