₹3 लाख का निवेश, 30 साल तक हर महीने पाएं पेंशन जैसी गारंटी! जानें पूरा प्लान

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ₹3 लाख का निवेश करके, आप अगले 30 सालों तक हर महीने एक तय रकम पा सकते हैं? यह एक ऐसा तरीका है जो आपको भविष्य की चिंता से मुक्त कर देगा। यह कैसे काम करता है और क्या यह सच में एक गारंटी है, यह जानने के लिए आपको पूरा प्लान समझना होगा।

By Pinki Negi

₹3 लाख का निवेश, 30 साल तक हर महीने पाएं पेंशन जैसी गारंटी! जानें पूरा प्लान
Systematic Withdrawal Plan

आज के समय में हर कोई अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश कर रहे है. निवेश करके आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है. अक्सर कई लोग सोचते है कि लंबे समय तक थोड़ा -थोड़ा निवेश करना काफी मुश्किल काम है. हालंकि आप एक साथ 3 लाख रुपए निवेश करके भी 30 साल तक हर महीने पेंशन ले सकते है.

कैसे काम करता है ये प्लान

यदि आप 3 लाख रुपए के निवेश से 30 साल तक मासिक आय प्राप्त करना चाहते है, तो उसका एक बेहतरीन तरीका है. ‘सिस्टमैटिक विथड्रॉअल प्लान’ (SWP). यह म्यूचुअल फंड का एक भाग है,  जिसमें आप एक बड़ी रकम निवेश करते हैं और फिर हर महीने एक राशि निकालते है. माना -अगर आप 3 लाख रुपए किसी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते है और उस पर 10-12% का औसत रिटर्न मिलता है, तो आप हर महीने 1,000 -1,500 रुपए तक निकाल सकते हैं. 30 साल के बाद भी आपकी जमा राशि सुरक्षित रह सकती या या फिर बढ़ भी सकती है, क्योंकि बची हुई राशि पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता रहता है.

सिस्टमैटिक विथड्रॉअल प्लान’ (SWP) क्या होता है ?

यदि आप इस प्लान में एक बार में 3 लाख रुपए जमा करते है, तो आप अपनी जरूरत के अनुसार हर महीने अपने बैंक अकाउंट से एक तय राशि ले सकते हैं. इसे ही सिस्टेमेटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) कहते हैं. इस प्लान में निवेश करके आपको फंड कंपनी को बोलना होता हैं कि वह आपके निवेश से हर महीने एक फिक्स अमाउंट जैसे – 1500 या 2,000 रुपए आपके खाते में भेज दें.

SWP के फायदे और नुकसान

इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने निवेश में से हर महीने कितनी राशि निकालना चाहते हैं, वह आप खुद तय करते हैं. उदाहरण – यदि आप हर महीने 2,000 रुपए निकालना चाहते है और आपका फंड सालाना 8-9% का रिटर्न देता है, तो आप हर साल 24,000 रुपए निकालते रहेंगे और आपका जमा रुपए यानी 3 लाख रुपए उतना ही रहेगा या थोड़ा बढ़ भी सकता हैं.

फायदे

  • यह पेंशन प्लान से बेहतर रिटर्न देता है.
  • यह महंगाई के समय मदद करेगा.
  • जरूरत पड़ने पर आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं.

नुकसान

  • इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है, इसमें आपका पैसा शेयर बाजार पर निर्भर करता है. अगर शेयर बाजार खराब होता है तो आपका जमा पैसा भी कम हो सकता हैं.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें