
आज के समय में हर कोई अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश कर रहे है. निवेश करके आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते है. अक्सर कई लोग सोचते है कि लंबे समय तक थोड़ा -थोड़ा निवेश करना काफी मुश्किल काम है. हालंकि आप एक साथ 3 लाख रुपए निवेश करके भी 30 साल तक हर महीने पेंशन ले सकते है.
कैसे काम करता है ये प्लान
यदि आप 3 लाख रुपए के निवेश से 30 साल तक मासिक आय प्राप्त करना चाहते है, तो उसका एक बेहतरीन तरीका है. ‘सिस्टमैटिक विथड्रॉअल प्लान’ (SWP). यह म्यूचुअल फंड का एक भाग है, जिसमें आप एक बड़ी रकम निवेश करते हैं और फिर हर महीने एक राशि निकालते है. माना -अगर आप 3 लाख रुपए किसी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते है और उस पर 10-12% का औसत रिटर्न मिलता है, तो आप हर महीने 1,000 -1,500 रुपए तक निकाल सकते हैं. 30 साल के बाद भी आपकी जमा राशि सुरक्षित रह सकती या या फिर बढ़ भी सकती है, क्योंकि बची हुई राशि पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता रहता है.
सिस्टमैटिक विथड्रॉअल प्लान’ (SWP) क्या होता है ?
यदि आप इस प्लान में एक बार में 3 लाख रुपए जमा करते है, तो आप अपनी जरूरत के अनुसार हर महीने अपने बैंक अकाउंट से एक तय राशि ले सकते हैं. इसे ही सिस्टेमेटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) कहते हैं. इस प्लान में निवेश करके आपको फंड कंपनी को बोलना होता हैं कि वह आपके निवेश से हर महीने एक फिक्स अमाउंट जैसे – 1500 या 2,000 रुपए आपके खाते में भेज दें.
SWP के फायदे और नुकसान
इस प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने निवेश में से हर महीने कितनी राशि निकालना चाहते हैं, वह आप खुद तय करते हैं. उदाहरण – यदि आप हर महीने 2,000 रुपए निकालना चाहते है और आपका फंड सालाना 8-9% का रिटर्न देता है, तो आप हर साल 24,000 रुपए निकालते रहेंगे और आपका जमा रुपए यानी 3 लाख रुपए उतना ही रहेगा या थोड़ा बढ़ भी सकता हैं.
फायदे
- यह पेंशन प्लान से बेहतर रिटर्न देता है.
- यह महंगाई के समय मदद करेगा.
- जरूरत पड़ने पर आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं.
नुकसान
- इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है, इसमें आपका पैसा शेयर बाजार पर निर्भर करता है. अगर शेयर बाजार खराब होता है तो आपका जमा पैसा भी कम हो सकता हैं.
