Tags

ZOHO Mail क्या है? जानें Zoho से ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं, आसान स्टेप्स में

क्या आप Gmail और Yahoo से हटकर एक सुरक्षित और प्रोफेशनल ईमेल सर्विस चाहते हैं? Zoho Mail एक ऐसा ही विकल्प है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कैसे काम करता है और इसमें क्या खास है? क्या इसका इस्तेमाल करना मुश्किल है? इन सभी सवालों के जवाब और एक नया ईमेल अकाउंट बनाने का सबसे आसान तरीका जानें।

By Pinki Negi

ZOHO Mail क्या है? जानें Zoho से ईमेल अकाउंट कैसे बनाएं, आसान स्टेप्स में
ZOHO Mail

हम सभी ने अभी तक Gmail के बारें में सुना है और उसका इस्तेमाल भी किया है। लेकिन क्या आप जानते है कि ZOHO Mail क्या होता है। आमतौर पर ZOHO Mail Google के Gmail की तरह ही एक ईमेल सेवा है, इसे बिज़नेस और प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। ये एक सुरक्षित और विज्ञापन-फ्री प्लेटफॉर्म है, जो सिर्फ ईमेल भेजने और प्राप्त करने तक काम नहीं आता है। इसमें आपको कई और टूल भी मिलते हैं, जैसे – कैलेंडर, चैट, टास्क मैनेजर, नोट्स, और कॉन्टैक्ट लिस्ट।

Zoho Mail क्या है?

Zoho एक ऑनलाइन ऑफिस न ऑफिस सूट है, जिसमें कई तरह की ऑनलाइन सुविधा मिल जाती है। इसमें ज़्यादातर ऐप व्यक्तिगत उपयोग के लिए फ्री है। Zoho Mail के अंतर्गत आपको Zoho Mail, CRM, Projects, Desk और Creator सेवाएं मिल जाएगी। Zoho एक बेहतरीन वेब-आधारित ईमेल सेवा है। यह छोटे और बड़े, सभी तरह के बिज़नेस की ज़रूरतों को पूरा करता है।

यह अक्सर एक पैकेज के हिस्से के रूप में आता है जिसमें ख़र्चों को ट्रैक करने, ग्राहकों का डेटाबेस बनाने और कमाई का अनुमान लगाने जैसे समाधान शामिल होते हैं। इसके अलावा, Zoho Mail आपको एक व्यक्तिगत ईमेल एड्रेस भी देता है, जिसमें दोस्तों और परिवार से तुरंत जुड़ने के लिए चैट का फीचर भी होता है।

Zoho Mail पर अकाउंट कैसे बनाएँ?

  • सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र में Zoho Mail वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब वेबसाइट पर आपको “Sign Up Free” या “Start a Free Trial” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर लें।
  • Zoho कई तरह के प्लान ऑफर करता है। आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से “Free Plan” चुन सकते हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जहाँ आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और अपनी पसंद का ईमेल एड्रेस डालना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे वेबसाइट पर वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आपका Zoho Mail अकाउंट बन जायेगा।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें