आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल हर कोई करता है, क्योंकि यह हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। निजी जानकारी हो यह जरुरी काम या फिर किसी को जरुरी दस्तावेज सेंड करने हो, इन सभी कामों में व्हाट्सअप बहुत इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप किसी को गलत मैसेज भेजते है तो जेल भी हो सकती है। जी हाँ आप क़ानूनी संकट में फस सकते हैं। आपको कभी भी तीन खतरनाक मैसेज किसी को नहीं भेजने हैं जिन्हे भारत में एक क्राइम माना जाता है।

इन 3 नियम को अच्छे से समझ लें!
अगर आप निचे बताए गए तीन विषयों पर किसी को मैसेज भेजते हैं तो आपको सजा हो सकती है। सबूत के लिए पुलिस व्हाट्सअप मैसेज चेक करती है।
- आपराधिक धमकी/ब्लैकमेल- अगर कोई व्यक्ति किसी को आपराधिक धमकी अथवा ब्लैकमेल करता है तो उसे क्रिमिनल इंटिमिडेशन माना जाता है। ऐसे में जेल जाना सम्भव है।
- झूठे/अपमानजनक बातें- अगर मैसेज के जरिए कोई झूठी बातें अथवा किसी की छवि ख़राब या अपमानजनक बातें की जाती है तो यह भी एक अपराध की श्रेणी में आता है।
- अश्लील/घृणित सामग्री भेजना- अगर कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने अथवा अश्लील सामग्री भेजता है तो इसके लिए उसे कड़ी सजा मिल सकती है।
यह भी देखें- Aadhaar Download Whatsapp: अब WhatsApp से करें आधार कार्ड डाउनलोड ये रहा प्रोसेस
बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान!
- किसी को मैसेज करने से पहले अच्छे से टाइप करें।
- अगर कोई खतरनाक मैसेज आप गलती से किसी को सेंड कर देते हैं तो आपको तुरंत ही Delete for Everyone के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगर आपको कोई धमकी भरा मैसेज मिलता है रो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं।








