Vodafone Idea Offer: सिर्फ ₹1 में पाएं ₹4,999 का रिचार्ज प्लान, सालभर अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा

Vodafone Idea अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। अब आप ₹4,999 वाला महंगा रिचार्ज प्लान सिर्फ ₹1 में पा सकते हैं। इस ऑफर से आप पूरे साल अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और कई प्रीमियम OTT ऐप्स का मजा ले सकते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि आपको यह डील कैसे मिलेगी?

By Pinki Negi

Vodafone Idea Offer: सिर्फ ₹1 में पाएं ₹4,999 का रिचार्ज प्लान, सालभर अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा
Vodafone Idea Offer

भारत की वोडाफोन-आइडिया (Vi) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर शुरू किया है, इस ऑफर के तहत उन्हें 4,999 रुपए का सालाना रिचार्ज सिर्फ 1 रुपए में मिल सकता है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को Vi ऐप पर ‘Galaxy Shooters’ गेम खेलना होगा. इस खास ऑफर का लाभ केवल 32 अगस्त 2025 तक ही मिलेगा.

ग्राहकों को खेलना होगा गेम

हाल ही में Vodafone Idea ने एक नया गेम लॉन्च किया है, जिसे खेलकर आप इनाम जीत सकते हैं. ये एक प्रमोशनल ऑफर है. ग्राहकों को इस रिचार्ज का फायदा लेने के लिए Vi ऐप पर  ‘Galaxy Shooters’ गेम खेलना होगा. इस गेम में आपको ड्रोन पर निशाना लगाकर जेम्स इकट्ठा करने होंगे. आप जितने ज्यादा  जेम्स जमा करेंगे, उतने ही बड़े इनाम जीत पाएंगे.

जेम्स के आधार पर मिलेगा इनाम

इस गेम में आप जितने जेम्स जमा करेंगे, उतने ही आपको अलग -अलग तहत के इनाम मिलेंगे. 25 जेम्स जमा करने पर आपको 50 रुपए का अमेजन गिफ्ट वाउचर मिल सकता है( यह ऑफर 300 विजेताओं के लिए है) 75 जेम्स जितने पर आपको 1 रुपए में 10 GB डेटा और 16 OTT ऐप का एक्सेस मिलेगा( 30 विजेताओं के लिए).

वहीं अगर आपके पास 150 जेम्स हैं, तो आप 348 रुपए वाला  50GB डेटा पैक सिर्फ 1 रुपए में ले सकते हैं, जो की 28 दिन का होगा( 30 विजेताओं). इस गेम का सबसे बड़ा ऑफर 300 जेम्स जमा करने पर है, जिसमे आपको 4,999 रुपए का सालाना रिचार्ज केवल 1 रुपए में मिलेगा( सिर्फ 10 विजेताओं के लिए).

प्लान में मिलेंगे कई शानदार फायदे

4,999 रुपए वाले रिचार्ज में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और हर दिन 100 फ्री SMS मिलेंगे. इसके अलावा  इस प्लान में 1 साल के लिए अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन और वीआई मूवीज एंड टीवी ऐप के जरिए से 16 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलेगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें