
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले मंगलवार, 14 अक्टूबर को भारत लौटे थे, और उसके अगले दिन, बुधवार 15 अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले उन्होंने गुरुग्राम में एक महत्वपूर्ण काम निपटाया। उन्होंने अपने गुरुग्राम वाले घर की संपत्ति की ‘जनरल पॉवर ऑफ एटॉर्नी’ (GPA) अपने बड़े भाई विकास कोहली के नाम कर दी है।
विराट ने बड़े भाई के नाम किया गुरुग्राम वाला घर
हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली लंदन से दिल्ली होते हुए गुरुग्राम पहुंचे। यहाँ उन्होंने वजीराबाद तहसील जाकर अपने गुरुग्राम वाले घर की ‘जीपीए’ (जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी) अपने बड़े भाई, विकास कोहली के नाम कर दी। इसका मतलब है कि घर के मालिक तो अभी भी विराट ही रहेंगे, लेकिन अब उस संपत्ति से जुड़े सभी कानूनी और वित्तीय अधिकार विकास कोहली को मिल गए हैं। अब विराट की जगह उनके भाई उस प्रॉपर्टी से जुड़े बैंकिंग, प्रबंधन और कानूनी कागज़ातों पर दस्तखत जैसे सभी ज़रूरी काम कर सकते हैं। इस दौरान, विराट ने तहसील में मौजूद लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और ऑटोग्राफ भी दिए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मंगलवार को ज़मीन से जुड़ा काम निपटाने गुरुग्राम के तहसील कार्यालय पहुंचे थे विराट कोहली, अधिकारियों ने मिनटों में कर दिया काम!#ViratKohli #Gurugram #CricketNews #ABPNews pic.twitter.com/Tq6IPW4Y38
— ABP News (@ABPNews) October 15, 2025
परिवार सहित लंदन में रहते है विराट
अब विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटे अकाय कोहली के साथ लंदन में रहते है। इसके चलते उन्होंने गुरुग्राम (गुड़गांव) में अपने घर का जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) अपने बड़े भाई को दे दिया है। क्रिकेट की बात करें तो, विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, पर वह अभी भी भारतीय टीम के लिए वनडे (एक दिवसीय) क्रिकेट खेलते रहेंगे।