
देश में अधिकतर लोगों को जानवर पालने का शौक होता है, कुछ लोग कुत्ता पालते हैं, कुछ बिल्ली तो कुछ पक्षी या अन्य जानवर। हालाँकि आमतौर पर घर की सुरक्षा के लिए ज्यादातर लोग कुत्ता पालना पसंद करते हैं। इसके लिए लोग पेट शॉप से अलग-अलग ब्रीड के कुत्तों में से लोग अपनी पसंद के कुत्ते के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार रहते हैं, क्योंकि लोगों को लगता है की पैसा हो तो चाहे कीमत कुछ भी हो जिस भी ब्रीड का कुत्ता पसंद हो उसे खरीदा जा सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
यह भी देखें: PMKVY Certificate Download Online: पीएम कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट जारी, यहाँ से डाउनलोड करें .
अब पहले की तरह कुत्ता पालना आसान नहीं रहा। भारत में अब कुत्ता पलने के लिए भी कई नियम बन चुके हैं। इसके लिए शहरों में जानवर पालने को लेकर व्यक्ति को लोकल अथॉरिटी की गाइडलाइंस को फॉलो करना और कुछ मामलों में तो लाइसेंस लेना भी जरुरी हो जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं की किस ब्रीड के कुत्ते के लिए लाइसेंस जरूरी है और किसके लिए नहीं?
इन ब्रीड्स के लिए जरुरी नहीं लाइसेंस
बता दें, अब कुत्ता पालने के लिए कुछ ब्रीड्स ऐसी भी हैं जिन्हें अडॉप्ट करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होती है। यह राज्य्वार अलग-अलग तय है, हालाँकि अधिकतर विदेशी और बड़ी ब्रीड के डॉग्स के लिए लाइसेंस अब जरुरी कर दिया गया है। ऐसे कुत्ते जिन्हें घरेलू और कम खतरनाक माना जाता है उनके लिए आपको सरकारी परमिशन या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती आप इन्हें बिना लाइसेंस के पाल सकते हैं।
यह भी देखें: ई श्रम कार्ड की ₹1000 की नई क़िस्त जारी, आपके खाते में आए या नहीं यहाँ से चेक करें .
इनमें अधिकतर भारतीय नस्ल के कुत्ते जैसे राजप्लायम, इंडियन पैरियाह, कोम्बई आते हैं, इन देसी ब्रीड्स को सरकार ने सेफ कैटेगरी में रखा है और इन्हें बिना लाइसेंस के पाला जा सकता है।
इन ब्रीड्स के कुत्ते के लिए लाइसेंस जरूरी
अगर आप किसी विदेशी नस्ल जैसे पिटबुल, अमेरिकन बुलडॉग, डॉबरमैन या रॉटविलर कुत्ते को पालना चाहते हैं तो इन्हे अडॉप्ट करने के लिए आपको नगर निगम या लोकल बॉडी से लाइसेंस लेना जरुरी है। यह कुत्ते खतरनाक कैटेगरी में शामिल हैं, जिसके लिए लाइसेंस जरुरी है। इसके अलावा अन्य किसी ब्रीड के लिए आप लोकल नगर निगम से भी जानकारी ले सकते हैं।
यह भी देखें: Online Business Idea: मात्र ₹500 में शुरू करें यह ऑनलाइन काम, 6 महीने में ₹60 हजार महीने की कमाई