
अक्सर रिटायरमेंट के बाद बुजुर्गों को सबसे बड़ी चिंता होती है, कि उनकी पेंशन का क्या होगा. एक पेंशन ही होती है, जो घर चलाने, दवाई खरीदने और अन्य रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में सहारा बनती है. कई बार एक छोटी ही गलती के कारण हमारी पेंशन रुक जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण ‘जीवन प्रमाण पत्र’ है, जिसे समय पर जमा न करने पर पेंशन रुक जाती है. तो आइए जानते हैं कि कौन-से दस्तावेजों के बिना हमारी पेंशन रुक सकती है.
जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट ( Life Certificate)
पेंशन का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट या लाइफ सर्टिफिकेट होना बेहद जरूरी है. इस दस्तावेज से पता चलता है कि व्यक्ति जिंदा है. हर साल Life Certificate को बैंक में जमा करवाना होता है, ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी न हो. हर साल पेंशनभोगियों को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच बैंक में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. अब आप इसे घर बैठे भी जमा कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों के बिना रुक जायेगी पेंशन
लाइफ सर्टिफिकेट जमा करते समय आपको कुछ जरूरी कागजात दिखाने होते हैं, जैसे – उम्र का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल की मार्कशीट, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस), निवास का प्रमाण और बैंक खाते की जानकारी (जैसे पासबुक की कॉपी, IFSC कोड और खाता संख्या) आदि. साथ ही आय घोषणा पत्र और पेंशन आईडी या PPO नंबर भी देना जरूरी होता है.
