
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा और एशिया का सबसे विशाल रेल नेटवर्क है, जिसके देशभर में 7,300 से भी अधिक स्टेशन फैले हुए हैं। हर दिन हजारों ट्रेनें लाखों यात्रियों और सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाती हैं। इतने बड़े नेटवर्क के बीच एक ऐसा जिला भी है, जहाँ देश के सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन स्थित हैं। इस जिले और भारतीय रेल की अन्य दिलचस्प खूबियों के बारे में जानना हर किसी के लिए बेहद रोमांचक हो सकता है।
एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा विशाल रेल नेटवर्क
भारतीय रेल नेटवर्क न केवल एशिया का सबसे बड़ा है, बल्कि दुनिया में भी इसका चौथा स्थान है। देशभर में फैले 7,300 से अधिक स्टेशनों के साथ, यह तंत्र भारत की जीवनरेखा कहलाता है। हर दिन हजारों यात्री और मालगाड़ियाँ यहाँ से गुजरती हैं, जो लाखों लोगों को उनकी मंजिल तक पहुँचाती हैं और पूरे देश में सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करती हैं। इस विशाल बुनियादी ढाँचे की बदौलत ही भारत का कोना-कोना एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है।
भारत के किस जिले में हैं सबसे अधिक रेलवे स्टेशन?
अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय रेलवे से जुड़े रोचक सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से एक प्रमुख सवाल यह है कि भारत के किस जिले में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन हैं। वर्ष 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में हॉल्ट, टर्मिनल और जंक्शनों को मिलाकर कुल स्टेशनों की संख्या 7,349 से 8,000 के बीच पहुँच गई है। इतने बड़े नेटवर्क में उस विशेष जिले का नाम जानना आपके सामान्य ज्ञान को और भी मजबूत बना सकता है।
यूपी का प्रयागराज बना ‘रेलवे हब’
भारत में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क उत्तर प्रदेश में है, जहाँ 1,200 से अधिक रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। राज्य के भीतर भी एक खास रिकॉर्ड प्रयागराज जिले के नाम है। पूरे भारत में प्रयागराज एकमात्र ऐसा जिला है जहाँ सबसे ज्यादा 47 रेलवे स्टेशन (जंक्शन, हॉल्ट और टर्मिनल मिलाकर) स्थित हैं। उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय होने और कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजनों के कारण यहाँ का रेल नेटवर्क बेहद मजबूत है, जो इसे देश का सबसे बड़ा रेलवे हब बनाता है।
उत्तर-मध्य रेलवे का मुख्यालय है प्रयागराज
प्रयागराज में सबसे अधिक रेलवे स्टेशन होने की मुख्य वजह इसका उत्तर-मध्य रेलवे (NCR) का मुख्यालय होना है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस जिले में कुल 47 स्टेशनों में से 12 प्रमुख स्टेशन हैं, जो देश के अलग-अलग कोनों को जोड़ते हैं। इनमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, प्रयागराज संगम, सूबेदारगंज, फाफामऊ और झूंसी जैसे व्यस्त स्टेशन शामिल हैं। कुंभ नगरी होने के नाते यहाँ का रेल नेटवर्क इतना विकसित है कि यह पूरे भारत में किसी भी अन्य जिले के मुकाबले अव्वल है।









