Tags

अब WhatsApp पर ही बनाएं AI से फोटो, Perplexity ने जोड़ा Nano Banana टूल, आसानी से बदले कपड़ों का कलर

अब व्हाट्सप्प यूजर्स AI Nano Banana टूल का इस्तेमाल करके सेकंडों में अपनी फोटो में शानदार एडिटिंग कर सकते हैं। अब एडिटिंग करने में समय नहीं लगेगा, मन चाहे कमांड देकर अपनी फोटो को शानदार बनाए और शेयर करें।

By Manju Negi

क्या आप WhatsApp यूजर्स हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है, अब फोटो एडिट करने के लिए अन्य कोई ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा घंटों का काम होगा अब मिनटों में। जी हाँ Perplexity AI ने सोशल मीडिया अकाउंट पर घोषणा करते हुए कहा है कि उन्होंने WhatsApp बॉट में Gemini 2.5 Flash Image Model को जोड़ दिया है, यानी की अब आप व्हाट्सअप पर Nano Banana टूल का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। अब WhatsApp की चैट मे एक कमांड देने से एआई आपकी फोटो शानदार तरीक से एडिट करके देगा।

अब WhatsApp पर ही बनाएं AI से फोटो, Perplexity ने जोड़ा Nano Banana टूल, आसानी से बदले कपड़ों का कलर

WhatsApp में होगी AI-पावर्ड इमेज एडिटिंग

जानकारी के लिए बता दें Perplexity AI ने अपने प्लेटफॉर्म में Nano Banana टूल को जोड़ दिया है यानी की इंट्रीग्रेट कर दिया है। कंपनी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने इस देवलमपेंट को अपने LinkedIn अकाउंट में शेयर किया है।

अब यूजर्स को WhatsApp की चैट के अंदर ही Perplexity AI का फीचर मिलेगा और वे इसका इस्तेमाल करके कभी भी अपनी फोटो को एडिट कर पाएंगे। आपको जिस तरह से अपनी फोटो में बदलाव करने हैं एडिटिंग करानी है उस तरह से सिम्पल प्रॉम्प्ट्स, यानी की कमांड देनी है। AI कुछ ही देर में आपकी फोटो नई जनरेट करके देगा। .आउटपुट का रिजल्ट और क्वालिटी किसी रहती है यह आपके द्वारा दी गई कमांड पर डिपेंड करेगी।

यह भी देखें- कौन सा वीडियो AI-जनरेटेड है और कौन सा नहीं? ऐसे करें आसानी से पहचान

लाइव डेमो करके दिखाया कमाल

टूल कैसे अपना कमाल दिखाता है, यह जानकारी अरविन्द श्रीनिवास द्वारा अपने LinkedIn ने पोस्ट में एक शॉर्ट वीडियों में शेयर की है। वीडियो में एक यूजर चैटबॉट में अपनी फोटो को गंजा करने के लिए कहता है और Perplexity बॉट कुछ ही सेकेंड में इस कमांड को पूरी करके देता है। वह उस कमांड को पूरी तरह से फॉलो करके इमेज तैयार करता है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें