Tags

UPI Payment: बैंक अकाउंट में 1 रुपया भी नहीं, फिर भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें कैसे

अब बैंक अकाउंट में शून्य बैलेंस होने के बावजूद आप UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर इमरजेंसी में बेहद काम आता है। जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, कौन-से ऐप्स और बैंक सपोर्ट करते हैं यह सुविधा, और कैसे बिना पैसे के भी अपने बिल या शॉपिंग का भुगतान कर सकते हैं।

By Pinki Negi

ऐसा अक्सर होता है की बैंक में प्रयाप्त बैलेंस नहीं होने के कारण हमारे वित्तीय ट्रांजेक्शन अटक जाते हैं, ऐसे में किसी को पैसे भेजना या पेमेंट करने में समस्या हो सकती है। अगर ऐसा आपके साथ ही होता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब अगर आपके बैंक अकाउंट में एक रूपये भी नहीं हो तो भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। जी हाँ, यह सुनने में जितना अच्छा लग रहा है उतना ही फायदेमंद भी है, लेकिन ऐसा कौनसा विक्लप है इसकी अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब BHIM UPI ऐप के नए फीचर UPI Circle की मदद से संभव हो गया है, जिसके जरिए आप बिना बैलेंस के भी पैसे भेज या पेमेंट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

UPI Circle क्या है?

UPI Circle एक डिजिटल फीचर है, जिसके जरिए आप आसानी से अपने परिवार या दस्तों को अपने बैंक अकाउंट से भुगतान करने की अनुमति दे सकते हैं, यानी आपकी मंजूरी से आप उस व्यक्ति को आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने का अधिकार दे सकते हैं। यानी अगर आप किसी सदस्य के लिए करीब 5000 रूपये की लिमिट सेट करते हैं तो वह आपके अकाउंट से इतनी राशि किसी को कभी भी UPI पेमेंगट कर सकता है। ऐसा ही दूसरा व्यक्ति आपके लिए भी पेमेंट ट्रांजेक्शन की लिमिट सेट कर सकता है, जिससे आप अपने अकाउंट में बिना बैलेंस के भी लेनदेन कर सकते हैं।

कैसे करें UPI Circle फीचर एक्टिवेट

  • इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन में BHIM UPI ऐप खोलें।
  • अब अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें।
  • अब ऐप में UPI Circle के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद परिवार या दोस्तों को जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर, UPI ID या QR कोड स्कैन करें।
  • अब तय करें की वह कितने रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • आखिर में अपना UPI PIN दर्ज करके कन्फर्म कर लें।
  • इसके बाद आपके द्वारा जोड़ा गया व्यक्ति आपकी और से पेमेंट कर सकता है।

इस फीचर का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा, जिनके पास या तो महीने के अंत में अकाउंट में प्रयाप्त बैलेंस नहीं रहता या उन्हें एमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें