Tags

Sleep Hacking: रात में नहीं आती अच्छी नींद? सोने से 1 घंटा पहले करें ये ‘स्लीप हैकिंग’ तकनीक, सुबह उठेंगे तरोताजा​

अच्छी और गहरी नींद पाने के लिए सोने से 1 घंटा पहले कुछ सरल ‘स्लीप हैकिंग’ तकनीकें अपनाना बेहद फायदेमंद है। इसमें स्क्रीन से दूरी, हल्की गतिविधियाँ, गर्म पानी से नहाना, जर्नलिंग, ध्यान, गहरी सांसें और मांसपेशियों को रिलैक्स करना शामिल है। सही माहौल और खानपान का ध्यान रखकर आप हर सुबह तरोताजा महसूस करेंगे।

By Pinki Negi

Sleep Hacking: रात में नहीं आती अच्छी नींद? सोने से 1 घंटा पहले करें ये 'स्लीप हैकिंग' तकनीक, सुबह उठेंगे तरोताजा​

रोजाना काम से लौटने के बाद दिन भर की थकान मिटाने के लिए रात में अच्छी नींद बेहद ही जरुरी है। हालाँकि बहुत से लोगों को रात में नींद तो आती है लेकिन वह सो नहीं पाते, रात भर करवाते बदलते रहते हैं या सुबह उठते ही थकान महसूस करते हैं। जिसका सीधा मतलब है की आपका दिमाग और शरीर सोने से पहले ठीक तरह से रिलैक्स नहीं हो पाता। ऐसे में यह जरुरी है की अच्छी नींद के लिए आप आदतें अपनाएं। यहाँ हम आपको कुछ ऐसी तकनीक के बारे में बताएंगे जिन्हें आप सोने से एक घंटा पहले करके रोजना सुबह तरोताजा महसूस कर सकेंगे।

अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये स्लीप हैकिंग

1. स्क्रीन से दूरी

मोबाइल, लैपटॉप, टीवी- ये सब blue light छोड़ते हैं, जो मेलाटोनिन (sleep hormone) को दबा देती है। इसका सीधा असर यह होता है आपको नींद देर से आती है और गहरी भी नहीं होती। अगर ज़रूरी हो तो मोबाइल को “Do Not Disturb” या “Night Mode” पर रखें जिससे आप अच्छी नींद ले सकेंगे।

2. Relaxing Routine बनाए

इस एक घंटे को अपने ‘me-time’ की तरह समझें। कुछ ऐसी चीजें करें जो दिमाग और शरीर दोनों को शांत करें। इसके लिए आप रोमांचक किताबें नहीं, केवल हल्की या थोड़ी बोरिंग किताबें पढ़ें, ये आपका दिमाग धीरे-धीरे शांत करती हैं। गर्म पानी से नहाएँ, सॉफ्ट म्यूजिक या पॉडकास्ट सुने और जर्नलिंग करें इससे आपको धीरे-धीरे अपनी नींद में बेहतर सुधार देखने को मिलेंगे।

3. ध्यान और गहरी सांसें लें

सबसे आसान और प्रभावी है 4-7-8 Breathing Technique: 4 सेकंड सांस लें फिर 7 सेकंड रोकें इसके बाद 8 सेकंड में धीरे-धीरे छोड़ें इस तरह 2–3 मिनट में शरीर पूरी तरह शांत होने लगता है।

4. सही वातावरण तैयार करें

अच्छी नींद का आधा जादू आपके कमरे में छिपा होता है: ऐसे में जरुरी है की आप अपना कमरा ठंडा रखें। रोशनी कम या बिल्कुल बंद रखें या फिर Blackout curtains या sleep mask का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका दिमाग तभी रिलैक्स होता है जब बाहरी माहौल शांत हो।

5. भारी खाना और उत्तेजक पदार्थों से दूरी

इसके अलावा सोने से 2–3 घंटे पहले भारी खाना, कैफीन, शराब और एनर्जी ड्रिंक जैसे पदार्थों के सेवन से बचें। ये नींद को हल्का और अस्थिर बना देते हैं। इन चीजों से दूरी आपको अच्छी नींद पाने में मदद करेगी और आप सुबह तरोताजा उठ सकेंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें