
देश के आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को रियायती दरों पर खाद्यन्न की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार राशन कार्ड के जरिए फ्री राशन की सुविधा प्रदान करती है। सरकार की इस सुविधा के जरिए नागरिक राशन की दुकानों से सस्ते दरों पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर पाते हैं। हालाँकि राशन कार्ड के लिए भारत सरकार ने कुछ जरुरी पात्रताएं तय की हैं, जिन्हें पूरा करने वाले लोगों का ही राशन कार्ड बनाया जाता है।
हालाँकि अक्सर लोग कुछ गलतियां कर देते हैं, जिनके चलते उन्हें राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं बंद हो जाती है। जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती, ऐसे में यह जरुरी है की आप यह ध्यान दें की आप भी कहीं कोई भूल तो नहीं कर रहे हैं, जिससे आपके राशन कार्ड मिलने वाली सुविधाएं रुक सकती है तो चलिए जानते हैं इन गलतियों की पूरी जानकारी।
यह भी देखें: बिजली बिल से छुटकारा चाहते हैं? घर पर लगवाएं यह उपकरण, सरकार दे रही है मोटी सब्सिडी
राशन कार्ड धारक भूलकर भी नहीं करें ये गलती?
कई मामले ऐसे देखे जाते हैं जहाँ राशन कार्ड धारक लंबे समय तक अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में अगर आप बहुत दिनों तक से राशन कार्ड की सुविधा का लाभ नहीं लेते हैं तो आपका राशन कार्ड कैंसिल हो सकता है। ऐसे में यह जरुरी है की आप हर महीने राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधा का लाभ अवश्य लें।
ई-केवाईसी करवाना है जरुरी
बता दें, राशन कार्ड को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार की और से सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए भी सूचना जारी की गई है। ऐसे में जिन राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है वह समय पर इस प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं बंद हो सकती है।
यह भी देखें: PM Awas के नाम पर पैसे माँगे जा रहे हैं? यहाँ शिकायत करें- तुरंत कार्रवाई होगी
इन लोगों का हो सकता है राशन कार्ड कैंसिल
देश में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सरकार की इस सुविधा का गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने गलत जानकारी देकर या गलत दस्तावेज के जरिए अपना राशन कार्ड बनवा लिया है। ऐसे में अपात्र नागरिकों को राशन कार्ड लिस्ट से हटाने और केवल पात्र नागरिकों को राशन की सुविधा का लाभ देने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। इससे यदि कोई व्यक्ति केवाईसी नहीं करता है या अपात्र पाया जाता है तो उसका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा।
यह भी देखें: Online Business Idea: मात्र ₹500 में शुरू करें यह ऑनलाइन काम, 6 महीने में ₹60 हजार महीने की कमाई








