
कभी न कभी हम अचानक बीमार पड़ जाते है, इलाज का खर्चा ज्यादा आने से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है, इसलिए कई लोग हेल्थ इंश्योरेंस करवाते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे होते है जो प्राइवेट इंश्योरेंस नहीं ले पाते है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलता हैं. हालंकि कुछ खास लोगों को इस योजना में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.
इन लोगों को मिलता है 10 लाख रुपए का फ्री इलाज
जैसा की हम जानते है कि सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत, लोगों को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में मिलता है. लेकिन अब दिल्ली के लोगों को इस योजना का दोगुना लाभ मिलेगा. दिल्ली की BJP सरकार ने इस योजना को लागू करने का ऐलान किया है. दिल्ली में अब लोगों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपए का फ्री इलाज मिलेगा. दिल्ली में जब इससे पहले आम आदमी पार्टी थी, तब यह योजना लागू नहीं थी. लेकिन बीजेपी सरकार के आने से दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली है.
किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ ?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ सिर्फ उन परिवारों को मिलेगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगे हेल्थ इंश्योरेंस नहीं खरीद सकते हैं. इस योजना के लिए कुछ शर्ते रखी गई है, जैसे – ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास पक्का घर या जमीन नहीं है, वह इस योजना के योग्य है. वहीं शहरी इलाकों में रिक्शा चालक, मज़दूर और घरेलू कामगार का काम करने वाले जिनकी आय कम है, वह भी इसका लाभ ले सकते हैं.
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका नाम सामाजिक-आर्थिक जाति सर्वेक्षण (SECC) डेटाबेस या सरकारी पोर्टल में दर्ज होना चाहिए. सरकारी पोर्टल में एक बार नाम जोड़ने पर लाभार्थी को हर साल फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी.
