
कई बार हमारा स्मार्ट फ़ोन गलती से कही गुम या फिर चोरी हो जाता है तो ऐसे में हम बहुत परेशान हो जाते हैं। स्मार्ट फ़ोन केवल बात करने के लिए नहीं इससे हमारे कई महत्वपूर्ण काम होते हैं और साथ ही इसमें हमारी निजी तस्वीरें, बैंक अकाउंट डिटेल्स और कॉन्टैक्ट्स के साथ कई जरुरी जानकारियां होती है। सीधा मतलब यह है कि फ़ोन चोरी होने से हमे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसी घटना घटती है तो चिंता न करें आपको तुरंत ही है जिससे आपका फ़ोन आपको वापस मिल जाएगा। और आपकी जानकारी का कोई गलत फायदा भी नहीं उठा पाएगा।
यह भी देखें- 23 साल के मनोज ने छोड़ी ₹3.36 Crore पैकेज की नौकरी, अब इस कंपनी के लिए करेंगे काम
चोरी फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत करें ये 5 काम
1. सिम कार्ड को ब्लॉक कराएं- अगर आपका फ़ोन चोरी हो जाता है तो सबसे पहले आपको अपने बैंक से लिंक्ड सिम कार्ड को ब्लॉक कराने का काम करना है। सिम ब्लॉक करने के लिए अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से कॉल करें और सिम को ब्लॉक कराएं। सिम ब्लॉक होने के बाद कोई भी गलत काम नहीं कर पाएगा।
2. पेमेंट ऐप्स को करें ब्लॉक- आज के समय में डिजिटल रूप से पेमेंट लेनदेन का काम हर कोई करता है इसके लिए हमारे फ़ोन में Paytm, PhonePe अथवा Google Pay जैसे ऐप्स होते हैं। आपको तुरंत ही अपने बैंक से कॉन्टेक्ट करना है और इन ऐप्स से जुड़ी सेवाओं को बंद कवना है। चोर ऐसे में आपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकेगा।
3. ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट लॉगआउट करें- आपको किसी दूसरे फ़ोन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल लॉग इन करना है। फिर आपको सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करना फिर इनका पासवर्ड चेंज कर देना है। चोर आपके अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएगा।
4. पुलिस FIR और CEIR पोर्टल पर फ़ोन ब्लॉक- आपको तुरंत ही अपने नजदीजी पुलिस स्टेशन पर जाकर फ़ोन चोरी का FIR दर्ज करवाना है। फिर आपको भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर जाकर अपने खोए फ़ोन का IMEI नंबर और FIR की कॉपी देनी है और अपने फ़ोन को ब्लॉक करवा देना है।
5. फ़ोन को ट्रैक करें- चोरी हुए फ़ोन के IMEI नंबर डालकर CEIR पोर्टल पर पुलिस आपके फ़ोन को ट्रैक कर सकती है इससे उसकी लोकेशन पता लगती रहेगी और आपका फ़ोन मिल सकता है।
फ़ोन चोरी होने के तुरंत बाद अगर आप ये पांच काम कर लेते हैं तो आपका फ़ोन वापस आ सकता है और आप नुकसान से बच सकते हैं।
