Tags

Viral Hack: घर के बाहर लोग क्यों टांग रहे हैं अखबार? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैक की सच्चाई जानें

सोशल मीडिया पर घर के बाहर पॉलिथीन में अखबार टांगने वाला हैक तेजी से वायरल है। दावा किया जाता है कि अखबार की स्याही की गंध और पॉलिथीन पर सूर्य की रिफ्लेक्शन कीड़ों—मक्खी, मच्छर, कॉकरोच और छिपकली—को दूर रखती है। यह सस्ता घरेलू उपाय कई लोगों को असरदार लगता है, हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

By Pinki Negi

Viral Hack: घर के बाहर लोग क्यों टांग रहे हैं अखबार? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस हैक की सच्चाई जानें

अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बताए जाने वाली कई बातों और नुस्खों को सच मानकर उन्हें अपनाने लगते हैं, इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक अजीब लेकिन दिलचस्प घरेलू हैक तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है की घर के बाहर पॉलिथीन में अखबार टांग दो, कीड़े-मकौड़े अपने-आप दूर हो जाएंगे! लोग इसे कॉकरोच, मच्छर, मक्खी और यहां तक कि छिपकली को भगाने का बेहद सस्ता और आसान तरीका बता रहे हैं। लेकिन क्या यह हैक वाकई असरदार है या सिर्फ इंटरनेट का एक और ट्रिक? चलिए जानते हैं।

ये हैक आखिर काम कैसे करता है?

1. Newspaper Ink Effect

कहा जाता है कि अखबार की स्याही में कुछ खास तरह के केमिकल्स होते हैं, जिनकी गंध कीड़ों को पसंद नहीं आती।
इसलिए जब अखबार को पॉलिथीन में बंद करके टांगा जाता है, तो यह गंध लंबे समय तक बाहर की तरफ फैलती रहती है।

2. Plastic Bag का जादू

अखबार को सीधे लटकाने के बजाय लोग उसे एक transparent polythene bag में डालकर टांगते हैं।
इससे गंध तेज धूप, हवा और नमी से जल्दी खराब नहीं होती।

3. Sunlight Reflection Trick

जब धूप पॉलिथीन पर पड़ती है, तो उससे बनने वाली चमकदार रिफ्लेक्शन भी कीड़ों को कन्फ्यूज करती है।
विशेष रूप से मक्खियों और मच्छरों को तेज रिफ्लेक्टिव लाइट पसंद नहीं होती, इसलिए वे दरवाजे–खिड़कियों से दूर ही रहते हैं।

क्या यह हैक सच में असरदार है?

कई लोग दावा करते हैं कि यह तरीका उनके घर में काफी काम करता है। यह एक low-cost, simple and eco-friendly उपाय माना जाता है। लेकिन इस हैक का कोई वैज्ञानिक प्रूफ नहीं है और यह पूरी तरह घरेलू अनुभवों और पारंपरिक नुस्खों पर आधारित है। इसके साह ही यह हर जगह और हर तरह के कीड़ों पर यह तरीका काम करे, यह भी तय नहीं है।

अगर आप कीड़े–मकौड़ों से परेशान हैं और कोई सस्ता घरेलू तरीका आजमाना चाहते हैं, तो एक बार ट्राई करके देख सकते हैं। यह बिल्कुल हानिरहि है और इससे कोई नुकसान भी नहीं होता।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें