Tags

अब घर बैठे जानें अपनी गाड़ी के चालान, आसान तरीका | Check Your Vehicle Challans Online

सड़क नियमों का पालन न करने पर अगर आपका भी चालान कट गया है और आप इसे जमा करना चाहते हैं तो आपको ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। आप पोर्टल पर जाकर अपने नए-पुराने चालान और पेमेंट कर सकते हैं।

By Pinki Negi

Check Your Vehicle Challans Online: आज के समय में अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों तो तोड़ता है तो उसी वक्त उसका ई-चालान काट दिया जाता है और कई बार वाहन चालक इस जानकारी से बेखबर रहते हैं। लेकिन अब आप ऑनलाइन माध्यम से अपने चालान का पता कर सकते हैं और न ही आपको ट्रैफिक पुलिस ऑफिस बार बार जाना होगा।

अब डिजिटल रूप से चालान की प्रक्रिया की जा रही है। आप घर बैठे कुछ ही सेकंड में अपने वाहन के सभी चालानों की जानकारी प्राप्त करके उसे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

अब घर बैठे जानें अपनी गाड़ी के चालान, आसान तरीका | Check Your Vehicle Challans Online

ई-चालान पोर्टल से चालान चेक कैसे करें?

अपने वाहन का चालान पोर्टल पर जाकर आसान से किया जा सकता है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना है।

  • आपको सर्वप्रथम ई-चालान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में पहुंचते ही आपको चालान चेक करें का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद गेट डिटेल पर क्लिक करना है। अब आपके वाहन से जुड़े सभी पुराने और नए चालानों को लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आपको चालान का कितना शुल्क है और ये किस कारण से कटा था और किस जगह का है, पूरी डिटेल्स दिखाई देंगी।

ऑनलाइन चालान पेमेंट करने का तरीका

पोर्टल पर ऑनलाइन चालान चेक करने के साथ आप पेमेंट भी कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको चालान लिस्ट खोलनी है जैसे आपको ऊपर तरीके में बताया गया था।
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
  • अगले पेज में आपको चालान दिखाई देंगे उसके आगे पे नाउ का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
  • आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें