देश के राशन कार्ड धारकों के बड़ी खुशखबरी है। राशन कार्ड योजना का लाभ आसानी से पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार द्वारा वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना (ONORC) को शुरू किया गया है। नई सुविधा के तहत अब वे भी परिवार राशन पा सकते हैं जिनके पास पारम्परिक राशन कार्ड नहीं है। जितने भी मजदूर, अस्थायी कामगार और देश के अन्य शहरों में काम के सिलसिले में गए लोगों को भी मुफ्त राशन के लिए पात्र माना जाएगा।

ONORC क्या है और कैसे करेगा काम?
ONORC एक राष्ट्रीय योजना है जिसे भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यह आधार के माध्यम से लाभार्थी व्यक्ति की पहचान करेगी। अगर लाभार्थी देश किसी किसी भी राज्य में रह रहा है तो वे अपनी नजदीकी अथवा किसी भी राशन की दुकान पर जाकर अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है।
बिना राशन कार्ड के लाभ कैसे मिलेगा
जिन भी परिवारों के पास कोई भी राशन कार्ड नहीं है तो वे डिजिटल तरीके से फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य सरकार के खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना है और अपना नाम दर्ज करना है। आधार कार्ड के जरिए पहचान सत्यापित होते ही आपको राशन दी जाएगी। जब आपका पंजीकरण हो जाता है तब आप नजदीकी राशन केंद्र में जाकर कम अथवा मुफ्त में राशन प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें- Free Ration Scheme: फ्री राशन स्कीम की लिस्ट जारी, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन
योजना के महत्वपूर्ण लाभ क्या हैं?
- यह योजना काम के लिए बहार गए प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू की गई है। इसमें वे लोग भी आएँगे जो काम के लिए अन्य राज्यों में रह रहें हैं।
- उन्हें इस सुविधा से मुफ्त या सस्ते दर में राशन का लाभ पहुंचाना है।
- डिजिटल प्रक्रिया के शुरू होने से फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगेगी।
- पात्र परिवारों को गेहूं, चावल और दालें जैसे अन्य अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।








