Tags

Marriage Daughter Claim On Father Property: शादीशुदा बेटी पिता की प्रॉपर्टी में क्या हिस्सा मांग सकती है?

क्या शादी के बाद एक बेटी का अपने पिता की संपत्ति पर अधिकार खत्म हो जाता है? यह सवाल कई लोगों के मन में है। कानून इस बारे में क्या कहता है? क्या एक विवाहित बेटी अपने भाइयों की तरह पिता की संपत्ति में हिस्सा मांग सकती है? यह जानने के लिए, आपको इस कानूनी उलझन को समझना होगा कि आखिर असली हकदार कौन है।

By Pinki Negi

Marriage Daughter Claim On Father Property: शादीशुदा बेटी पिता की प्रॉपर्टी में क्या हिस्सा मांग सकती है?
Marriage Daughter Claim On Father Property

अक्सर कई लोग मानते है कि बेटियां पराया धन होती है, इसलिए उन्हें सम्पति में हिस्सा नहीं दिया जाता है। लेकिन अब लोगों की सोच बदल चुकी है। आज बेटी और बेटा दोनों को बराबर हल देने का अधिकार है, फिर चाहे महिला की शादी हो या न हुई हो। तो आइए जानते है कि शादीशुदा बेटी पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग सकती है या नहीं।

भारतीय कानून क्या कहता है ?

साल 2005 में हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम में एक बड़ा बदलाव हुआ। इस नए कानून के अनुसार बेटियों को भी पिता की प्रॉपर्टी में उतना ही हक़ दिया गया है, जितना बेटों को मिलता है। इसका मतलब है कि बेटा और बेटी का पिता की प्रॉपर्टी में बराबर अधिकार है, फिर चाहे वो शादीशुदा हो या नहीं। इन कानून से बेटा और बेटी के बीच भेदभाव की सीमा खत्म हो गयी है।

बेटी का जन्म से पिता की सम्पति में अधिकार

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि हिंदू परिवार में पैदा होने वाली बेटी को जन्म से ही पिता की संपत्ति में बराबर का हक मिलता है। बेटी की शादी हो जाने पर भी उसका यह अधिकार खत्म नहीं होता। यह नियम सिर्फ हिंदुओं पर ही नहीं, बल्कि बौद्ध, सिख और जैन समुदायों पर भी लागू होता है।

इस स्थिति में नहीं मिलेगा हक़

यदि पिता ने अपनी मृत्यु से पहले कानूनी रूप से वसीयत बना ली हो और उस वसीयत में बेटी का नाम नहीं है तो उस स्थिति में बेटी अपने पिता की सम्पति में दावा नहीं कर सकती है। कानून के अनुसार, वसीयत में लिखी गई बात ही मान्य होती है और संपत्ति पर सिर्फ उन्हीं लोगों का हक होता है, जिनका नाम वसीयत में होता है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें