
LPG उपभोक्ता अब घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर के नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा. ये प्रक्रिया बहुत ही आसान है और साथ ही आपका समय भी बच जाता है. पहले सिलेंडर भरवाने के लिए गैस एजेंसी जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नही है. अब आप घर बैठे ही सारा काम आसानी से कर सकते है.
LPG Cylinder Booking WhatsApp Number
WhatsApp से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आपके पास अलग -अलग एजेंसी का नंबर होना जरूरी है, जो की नीचे बताए गए है –
- अगर आपकी गैस कंपनी HP है, तो 9222201122 नंबर पर व्हाट्सप्प मैसेज करें.
- अगर आपकी गैस कंपनी Indane है, तो 7588888824 नंबर सेव करें.
- अगर आपकी गैस कंपनी Bharat Gas है, तो 1800224344 नंबर सेव करें.
नंबर सेव करने के बाद आपको अपने एजेंसी के WhatsApp नंबर पर ‘Hi ‘ लिखकर भेज देना है, जिसके बाद आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा.
WhatsApp पर ऐसे ऑर्डर करें सिलेंडर
WhatsApp पर एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना काफी आसान है. बस आपके पास एजेंसी का सही नंबर होना चाहिए. सबसे पहले अपनी गैस कंपनी का बुकिंग नंबर अपने फोन में सेव कर लें और फिर WhatsApp पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें. इसके बाद आपको वहां से ऑप्शन मिलेंगे. उन ऑप्शन में से आपको बुकिंग का चयन करके अपनी कस्टमर आईडी दर्ज करनी होगी. इसके बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जायेगी और आपको तुरंत बुकिंग का कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.
