
अक्सर आपने आस-पड़ोस में कई बार मन मुटाव होते हुए देखे होंगे। अच्छे पडोसी हो तो जिंदगी आराम और बिना परेशानी के कट जाती है, लेकिन अगर पडोसी अच्छा न हो तो बिना बात की परेशानियां बढ़ने लगती है। छोटी-छोटी बातों में झगडे और कहा सुनी होने लगती है, कई बार रास्ते, पार्किंग को लेकर तो कई बार आने-जाने का रास्ता ब्लॉक करने को लेकर। हालांकि किसा का रास्ता ब्लॉक करना न केवल गलत है बल्कि व्यक्ति के अधिकारों का भी उल्लंघन है।
ऐसे में यदि आपका पडोसी आपके रास्ते को ब्लॉक करता है, जिससे आपको बार-बार परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं कई बार समझाने पर भी वह नहीं मनाता तो आप उन्हें सबक सीखने के लिए यहां बताए गए जरुरी कदम उठा सकते हैं।
यह भी देखें: Ayushman Card Online Registration: घर बैठे बनाये आयुष्मान कार्ड, यहाँ से रजिस्ट्रेशन करें
कैसे सिखाएं अपने पडोसी को सबक
अगर आपके साथ ऐसा होता है की आपका पड़ोसी आपका रास्ता ब्लॉक करने लगता है तो आप पहले उससे शांति और प्यार से बात करके उसे अपने परेशानी समझाएं। यदि इसके बाद भी वह आपकी बात नहीं मानता तो उसके खिलाफ सबूत इकठ्ठा करें जैसे वीडियो या बात-चीत का ऑडियो बनाए और इसकी शिकायत अपने स्थानीय नगर निगम या पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दें।
ऐसे मामलों में पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ न्याय संहिता यानी बीएनएस की धारा 285 के तहत केस दर्ज कर सकती है। जो दूसरों को सार्वजनिक स्थान पर बाधा डालने या रास्ता रोकने का काम करता है।
यह भी देखें: इलेक्ट्रिक या गैस गीजर कौन सा है ज्यादा सेफ, देखें दोनों में क्या अंतर है
कोर्ट के जरिए भेजें नोटिस
यदि आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप न्यायालय की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप वकील की मदद से अपने पडोसी को लीगल नोटिस भेज सकते हैं। वकील द्वारा जारी नोटिस में यह साफ लिखा होगा की आपके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है और आपके पडोसी को यह हरकत करना बंद करना होगा, यदि वह ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यदि लीगल नोटिस के बाद भी काम न बने तो आप कोर्ट में केस फ़ाइल करके अपनी समस्या के समाधान हेतु आदेश ले सकते हैं। आदेश न मानने पर आपके पडोसी को 3 महीने की जेल और जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस तरह आप अपने पडोसी को उसकी गलती के लिए अच्छा सबक सीखा सकते हैं।
यह भी देखें: ₹15,000 करोड़ में बिकने जा रहा देश का यह प्राइवेट बैंक, कौन है खरीददार जानें?