
अक्सर घर से निकलते समय हम अपना पर्स या एटीएम कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं ऐसे में पैसों की जरूरत पड़ने पर बड़ी समस्या हो सकती है। ऐसा कई लोगों के साथ होता है और कभी-कभी तो पर्स या एटीएम कार्ड खो जाने पर परेशानी और भी बड़ी लगती है, ऐसे में अगर लेनदेन के लिए आपके पास पैसे न हो तो आप क्या करेंगे, यह सवाल अक्सर लोगों के मन में आ जाता है। तो बता दें ऐसी स्थिति में परेशान होने की बिकुल जरूरत नहीं है क्योंकि Aadhaar ATM यानी AePS आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार होता है।
जी हाँ, Aadhaar ATM सिस्टम की सबसे बड़ी खूबी है की ना इसमें आपको कार्ड की जरूरत होती है न पिन और न पासबुक की आप केवल आधार नंबर और फिंगर प्रिंट के जरिए ही पैसे निकाल सकते हैं।
क्या है आधार ATM?
Aadhaar ATM एक आधार आधारित पेमेंट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे NPCI द्वारा डिजाइन किया गया है। मिनी बैंक पॉइंट, बैंक मित्र या गाँव शहर के छोटे कियोस्क में एक माइक्रो एटीएम मशीन होती है, वहीँ आपका आधार नंबर डाला जाता है जिसमें आप केवल फिंगरप्रिंट की देते हैं। सिस्टम आपके बैंक खाते से कनेक्ट हो जाता है और वेरिफिकेशन के बाद कैश सीधे आपको मिल जाता है।
कैसे निकले Aadhaar ATM से पैसे?
Aadhaar ATM से पैसे निकालने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी AePS केंद्र या बैंक मित्र पॉइंट पर जाएं।
- अब ऑपरेटर को बताएं की आपको आधार से कैश निकलना है।
- वह आपका आधार नंबर, बैंक का नाम और राशि दर्ज करेगा।
- अब आखिर में फिंगरप्रिंट पर ऊँगली रखते हैं और वेरिफाई होते ही कैश आपको मिल जाएगा।
ध्यान रखने वाली बात यह सुविधा आप तभी प्राप्त कर सकते हैं जब आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक होगा, यदि आधार बैंक से लिंक नहीं है तो पहले यह काम जरूर करवा लें।









