Tags

Google AI Search Mode: अपने फोन में Google का Live AI Mode कैसे ऑन या ऑफ करें — आसान तरीका यहां जानें

क्या आप Google के AI Search Mode (Search Live) को आज़माना चाहते हैं या बंद करना चाहते हैं? यहाँ जानें वह आसान तरीका जिससे आप अपने फ़ोन में इस लाइव बातचीत वाले AI फीचर को मिनटों में ऑन या ऑफ कर सकते हैं। यह जानकारी आपको गूगल के साथ अपने इंटरैक्शन को कंट्रोल करने में मदद करेगी।

By Pinki Negi

Google AI Search Mode: अपने फोन में Google का Live AI Mode कैसे ऑन या ऑफ करें — आसान तरीका यहां जानें
Google AI Search Mode

Google ने भारत में फ़ोन पर सर्च करने का तरीका बदल दिया है। इस नए अपडेट को ‘सर्च लाइव इन एआई मोड’ (Search Live in AI Mode) नाम दिया गया है, जिससे अब यूज़र्स बोलकर या कैमरा इस्तेमाल करके Google से सीधे बात कर सकते हैं। अब आपको कुछ भी टाइप करने की जरुरत नहीं है, आप को भी सवाल पूछ सकते है, कोई चीज़ दिखा सकते है या कोई सीन कैप्चर करके तुरंत जवाब ले सकते है। यह फ़ीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में काम करता है, और भारत अमेरिका के बाहर पहला ऐसा देश है जहाँ यह सुविधा शुरू की गई है।

Google से बदला सर्च ऑप्शन

हाल ही में Google ने Search Live फीचर लॉन्च किया है, जो आपको Google के साथ बातचीत करने की सुविधा देता है। आप बोलकर या अपने फ़ोन के कैमरे से Google को चीज़ें दिखाकर सवाल पूछ सकते हैं। इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आपको बोलकर जवाब देगी, और आप आगे भी सवाल पूछकर बात कर सकते है।

यह फीचर कई कामों में मदद करता है, जैसे कोई रेसिपी फॉलो करना, घर के कामों में आई समस्या ठीक करना, स्कूल का होमवर्क पूरा करना, या नई जगहों को खोजना। सबसे अच्छी बात यह है कि आप Google से बात करते हुए दूसरे ऐप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह बातचीत बैकग्राउंड में चलती रहती है। साथ ही, आप अपनी पुरानी बातचीत को AI मोड हिस्ट्री में जाकर कभी भी देख सकते हैं।

Google का Live AI Mode कैसे ऑन या ऑफ करें

  • सबसे पहले अपने फ़ोन पर Google ऐप खोलें।
  • अब सर्च बार के नीचे बने Live आइकन को दबाएँ।
  • अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें।
  • बोलकर सवाल पूछें। माइक्रोफ़ोन बंद करने के लिए Mute और फिर से शुरू करने के लिए Unmute पर टैप करें।
  • Google के जवाब को बीच में रोकने के लिए सिर्फ “stop” कहें।
  • कैमरे का उपयोग करने के लिए Video आइकन पर टैप करें और Google को वह चीज़ दिखाएँ जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।
  • सेशन खत्म करने के लिए Exit पर टैप करें।
  • आप Live आइकन पर टैप करके AI Mode और Live बातचीत के बीच कभी भी बदल सकते हैं।
  • आप Google Lens में Live पर टैप करके भी Search Live शुरू कर सकते हैं।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें