
अक्सर बारिश के मौसम में लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां फूल जाती है, जिससे इन्हे खोलने और बंद करने में दिक्कत होती है। इन दरवाजों को सही करने के लिए कही बार हमें कारीगर को बुलाना पड़ता है, लेकिन अब आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान नुस्ख़े बताएंगे जो की घर में ही होंगे, उनका इस्तेमाल करके आप लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं।
सरसों का तेल और नींबू
यदि आपके दरवाजे या खिड़कियां नमी के कारण फूल गए हैं तो उन्हें फिर से सही करने के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर एक घोल बना लें। इस घोल को दरवाजों और खिड़कियों के उन जगहों पर लगाए जो अटक रहे है। इसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें। कुछ समय के बाद घर के दरवाजे और खिड़कियां पहले जैसे हो जाएगें।
मोमबत्ती या वैसलीन
सबसे पहले दरवाज़े या खिड़कियों के फूले हिस्से को सैंडपेपर से हल्का रगड़ें। इसके बाद उस जगह पर मोमबत्ती या वैसलीन लगा दें। इससे दरवाज़े और खिड़कियां फिर से आसानी से खुलने-बंद होने लगेंगे।
अक्सर बारिश के कारण दरवाजों और खिड़कियों में सीलर आ जाती है, जिससे वह फूलकर बंद हो जाते है। लेकिन आपको इसके लिए किसी बढ़ई को बुलाने की ज़रूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप इस समस्या को खुद ही ठीक कर सकते हैं।