Tags

Clean Water Tank Tip: छत पर गंदी पानी की टंकी? 10 रुपये के सफेद पाउडर से फटाफट साफ – आसान तरीका

क्या आपकी छत की पानी की टंकी भी अंदर से गंदी हो गई है? अब इसे साफ करना हुआ बेहद आसान! हम आपको बताएँगे सिर्फ 10 रुपये के एक सफेद पाउडर का कमाल, जिससे आप अपनी गंदी टंकी को मिनटों में चमका सकते हैं। जानें क्या है वह जादुई पाउडर और इसका सबसे आसान तरीका!

By Pinki Negi

Clean Water Tank Tip: छत पर गंदी पानी की टंकी? 10 रुपये के सफेद पाउडर से फटाफट साफ – आसान तरीका
Clean Water Tank Tip

सभी घरों में पानी की टंकी लगी होती है। कुछ समय के बाद इन टंकियों में कई बीमारियाँ फ़ैल जाती है। लेकिन बार -बार टंकियां को साफ़ करना काफी मुश्किल हो जाता है, अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको टंकी साफ़ करने के लिए एक आसान और सस्ता तरीका बताने वाले है। अब आप अपने घर में मौजूद केवल 10 रुपये से ही पूरी टंकी को साफ़ कर सकते है।

10 रुपये से करें पानी की टंकी साफ़

पानी की टंकी को साफ़ करने के लिए सबसे पहले उसे खाली कर लें। पानी की मुख्य सप्लाई और मोटर बंद कर दें ताकि सफाई के समय टंकी में पानी न भरें। अब आपको इस टंकी में सफेद पाउडर यानी नमक को डाल देना है। । नमक एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है, क्योंकि इसमें ऐसे प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं जो किसी भी सतह पर जमी हुई काई, चिकनाई और गंदगी को हटाने में मदद करती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

टंकी की सफाई करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी में जरुरत के अनुसार नमक डालकर एक गाढ़ा घोल बना लें। इस गाढ़े नमक के घोल को टंकी की दीवारों और फर्श पर जमी हुई गंदगी और काई वाली जगहों पर अच्छी तरह से डालें। यदि टंकी में ज्यादा गन्दगी जमी हुई है तो तो घोल डालने के बाद उन दागों पर थोड़ा सूखा नमक भी छिड़क दें, ताकि सफाई बेहतर हो सके।

नमक घोल को 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें

नमक के पानी को गन्दगी पर र कम से कम 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें, ताकि सख्त दाग आसानी से साफ़ हो जाएँ। टंकी को थोड़ा रगड़ लें, ताकि टंकी की सारी गंदगी और नमक बाहर निकल जाएं। अब पानी से टंकी को अच्छी तरह से धोएं और फिर वाल्व खोलकर गंदे पानी को निकाल दें। अच्छे से सफाई करने के लिए टंकी को कम से कम दो बार साफ पानी से धोएं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें