
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके साथ ही शादियों के लिए बुकिंग भी तेजी से बढ़ रही है। शादी हर किसी की जिंदगी का एक बड़ा लम्हा होता है, जिसे लेकर दूल्हा और दुल्हन के कई अरमान होते हैं, सोशल मीडिया पर भी शादी से जुड़े कई अतरंगी रिवाज और देखने को मिलते हैं। जहाँ कभी दुल्हन बाइक पर एंट्री लेती है तो कभी दूल्हा घोड़ी के बजाय हेलीकॉप्टर से बरात लेकर जाता है, ये चीजें देखने में जितनी मजेदार लगती है उतना ही इसमें खर्चा भी होता है।
ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का सपना पूरा करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं Helicopter Booking For Wedding में लगने वाले खर्च की पूरी जानकारी विस्तार से।
कैसे होती है शादी में हेलीकॉप्टर बुकिंग
शादी में हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए देश में कई कंपनियां है जो हेलीकॉप्टर किराए पर उपलब्ध कराती हैं, ये कंपनियां देशभर में अपनी सेवाएं देती है। इनमें अरिहंत, ब्लूहाइटस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, पवन हंस, एयर चार्टर्स इंडिया, बद्री हेलीकॉप्टर्स और ऐक्रेशन एविएशन जैसी कंपनियाँ शामिल है। इन कंपनियों की और से उपलब्ध हेलीकॉप्टर का खर्च उनके मॉडल, सीटों की संख्या, साइज और उड़ान की दूरी पर निर्भर करता है।
कितना लगता है बुकिंग पर चार्ज
हेलीकॉप्टर बुकिंग पर चार्ज प्रति घंटे के हिसाब से लगता है, इसमें शुरूआती किराया करीब 50 हजार रूपये प्रति घंटे से शुरू होता है, वहीं लंबी दूरी और घंटे के हिसाब से खर्च 2 से लेकर 10 लाख रूपये या उससे अधिक पहुँच सकता है। वहीं बुकिंग के अलावा हेलीकॉप्टर की लेंडिंग साइट तैयार करने जमीन को समतल करने और सुरक्षा इंतजाम करने जैसे कामों में भी अतिरिक्त खर्च लगता है।
प्रशासनिक अनुमति है अनिवार्य
शादी में हेलीकॉप्टर बुकिंग से लेकर उसपर लगने वाले खर्च के अलावा सबसे जरुरी बात है इसे उड़ाने और उतारने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया या स्थानीय प्रशासन से भी अनुमति मिलना आवश्यक है। हालांकि यह जिम्मेदारी हेलीकॉप्टर कंपनी खुद लेती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको बस इसमें लगने वाले खर्च और नियमों का ध्यान रखना होगा।