
आज सोशल मीडिया पर Google Gemini Photo Trend बहुत चल रहा है. आप AI के जरिए एक साधारण फोटो को बहुत अच्छी बना सकते है. इस समय Google Gemini पर Saree और Couple Photos काफी तेजी से चल रहा है, यहां आप AI की मदद से साड़ी पहने हुए, कपल फोटो या 3D स्टैच्यू फोटो बना सकते है. खास बात यह है कि फोटो बदलने के लिए किसी खास एडिटिंग स्किल की जरूरत नहीं है. जिस वजह से यह ट्रेंड इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि आप भी कैसे Saree और Couple Photos बना सकते हैं.
Google Gemini Photo Trend ऐसे बनाएं
- सबसे पहले फोन में Google Gemini AI ऐप ओपन करें.
- ओपन होने के बाद अपनी एक फोटो सिलेक्ट करके उसे अपलोड करने.
- आप जिस भी स्टाइल में फ़ोटो को बदलना चाहते हैं, उसे चुनें, जैसे कि ‘Saree Look’ या ‘Couple Photo’.
- इसके बाद अपनी पसंद का प्रॉम्प्ट लिखे और फिर सेंड कर लीजिए.
- कुछ सेकंड में AI आपकी फ़ोटो को पूरी तरह से बदल देगा.
- आपके सामने नई इमेज आ जायेगी, जिसे डाउनलोड कर लें.
ट्रेंड को वायरल करने के आसान टिप्स
- हमेशा अच्छी क्वालिटी वाली फोटो अपलोड करें.
- जब आप प्रॉम्प्ट लिखें, तो वायरल हो रहे ‘साड़ी’ और ‘कपल फोटो’ जैसे ट्रेंड्स का इस्तेमाल करें.
- एडिट की गई फोटो को Instagram Reels और YouTube Shorts पर स्लाइड शो के रूप में डालें.
- फोटो शेयर करते समय सही हैशटैग लगाना न भूलें, जैसे #GoogleGemini, #GeminiAI, और #GeminiTrend.