
सोने की आसमान छूती कीमतों के साथ ही चोरी और चेन स्नैचिंग का डर भी बढ़ गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ज्वैलरी पर पहले से ही सुरक्षा कवच मौजूद है? दरअसल, कई प्रतिष्ठित शोरूम से सोना खरीदते ही आपको फ्री गोल्ड इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है।
इस बीमा के जरिए चोरी या लूटपाट होने पर आपके नुकसान की भरपाई की जा सकती है। ज्यादातर ग्राहकों को इस नियम की जानकारी नहीं होती, जिससे वे अपनी कीमती ज्वैलरी का बीमा क्लेम नहीं कर पाते। चलिए जानते हैं कि कैसे ज्वैलरी की रसीद कटते ही आपका एक साल का इंश्योरेंस अपने आप शुरू हो जाता है।
क्या है गोल्ड इंश्योरेंस ?
जैसे आप अपनी कार, घर या स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए बीमा (Insurance) कराते हैं, ठीक वैसे ही गोल्ड इंश्योरेंस आपके कीमती गहनों को सुरक्षित रखने का एक माध्यम है। यह बीमा पॉलिसी आपके सोने के गहनों के लिए एक ढाल की तरह काम करती है। यदि बीमा की अवधि के दौरान आपकी ज्वैलरी चोरी हो जाती है, कहीं खो जाती है, आग लगने से जल जाती है या प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ में खराब हो जाती है, तो बीमा कंपनी उस नुकसान की भरपाई करती है। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो अपने कीमती आभूषणों को घर पर या पहनकर बाहर ले जाने में असुरक्षित महसूस करते हैं।
नामी शोरूम से सोना खरीदने का बड़ा फायदा
जब आप किसी प्रतिष्ठित या ब्रांडेड ज्वैलरी शोरूम से सोने के गहने खरीदते हैं, तो वे अपनी सर्विस के हिस्से के रूप में आपको एक साल का मुफ्त बीमा (Free Insurance) प्रदान करते हैं। इस पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए ग्राहक को अपनी जेब से एक भी रुपया अतिरिक्त नहीं देना पड़ता। ज्वैलरी की रसीद के साथ ही यह बीमा सुरक्षा अपने आप जुड़ जाती है। यदि उस एक साल के भीतर गहनों के साथ कोई अनहोनी (जैसे चोरी या नुकसान) होती है, तो संबंधित बीमा कंपनी आपके नुकसान की पूरी भरपाई करने के लिए जिम्मेदार होती है।
गोल्ड इंश्योरेंस में क्या-क्या कवर होता है? जानें क्लेम पाने की सबसे जरूरी शर्तें
गोल्ड इंश्योरेंस आपके गहनों को लगभग हर तरह के जोखिम से सुरक्षा देता है। इसमें घर में हुई चोरी, डकैती, लूट, और सड़क पर होने वाली चेन स्नैचिंग शामिल है। इतना ही नहीं, यह बीमा आग लगने, भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ दंगों या हड़ताल में होने वाले नुकसान की भी भरपाई करता है। यदि आप गहने पहनकर यात्रा (Transit) कर रहे हैं और उस दौरान कोई अनहोनी होती है, तो भी आप क्लेम के हकदार होते हैं।
ज्वैलर्स का ‘ग्रुप इंश्योरेंस’ प्लान
भारत में कई नामी बीमा कंपनियां जैसे HDFC, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस और रॉयल सुंदरम खास गोल्ड इंश्योरेंस कवर प्रदान करती हैं। बड़े ज्वैलर्स अपने पूरे स्टॉक की सुरक्षा के लिए इन कंपनियों के साथ एक ‘ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी’ लेते हैं।
जब आप उनसे कोई गहना खरीदते हैं, तो वह गहना भी उसी पॉलिसी के सुरक्षा घेरे में आ जाता है। यह मुफ्त सुरक्षा आमतौर पर एक साल के लिए मान्य होती है। इसके बाद, यदि आप अपनी कीमती ज्वैलरी को आगे भी सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप मामूली प्रीमियम देकर इस पॉलिसी को खुद रिन्यू (Renew) भी करा सकते हैं।









