Tags

FD Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले तुड़वाने पर कितना होगा नुकसान? समझ लें नियम

अगर आप मैच्योरिटी से पहले अपनी FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) तुड़वाते हैं, तो आपको कितना नुकसान होगा? जानिए FD तोड़ने के नियम, प्री-मैच्योर विड्रॉल पर लगने वाली पेनल्टी और वह स्मार्ट तरीका, जिससे आप बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं।

By Pinki Negi

FD Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले तुड़वाने पर कितना होगा नुकसान? समझ लें नियम
FD Premature Withdrawal

लोग अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करते है। इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। D में निवेश के लिए समय सीमा अलग-अलग होती है, जैसे – पोस्ट ऑफिस में 1, 2, 3 और 5 साल की FD का विकल्प है, जबकि बैंकों में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD करवा सकते हैं। इन सभी अलग-अलग अवधियों पर ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं।

अक्सर कई बार लोगों को अचानक एफडी तोड़ने की जरुरत पड़ती है। लेकिन एफडी को समय से पहले तोड़ने पर बैंक जुर्माना लगता है ,जिससे आपको पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। इस वित्तीय नुकसान से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, यह जानना बहुत ज़रूरी है।

मैच्योरिटी से पहले देना होगा जुर्माना

अगर आप एफडी को उसकी तय डेट से पहले तोड़ते हैं, तो आपको कम ब्याज मिलेगा, क्योंकि बैंक जुर्माना वसूल करते हैं। SBI के नियमों के अनुसार, ₹5 लाख तक की एफडी समय से पहले तोड़ने पर 0.50% का जुर्माना लगता है। वहीं, ₹5 लाख से ज़्यादा और ₹1 करोड़ से कम की एफडी तोड़ने पर 1% का जुर्माना देना होता है, और साथ ही आपके ब्याज दर में भी 1% तक की कटौती की जा सकती है।

जुर्माने के नुकसान से ऐसे बचे

एफडी तोड़ने के नुकसान से बचने के दो आसान तरीके हैं। पहला, अगर आपको पता है कि भविष्य में आपको पैसों की ज़रूरत पड़ सकती है, तो एक लंबी अवधि की एफडी करवाने के बजाय छोटी अवधि की एफडी कराएँ। दूसरा, अपना सारा पैसा एक ही बड़ी एफडी में लगाने के बदले उसे छोटी-छोटी कई एफडी में बाँट दें। इससे ज़रूरत पड़ने पर आप सिर्फ़ एक छोटी एफडी तोड़कर काम चला सकते हैं और बाकी निवेश सुरक्षित रहेगा।

अलग -अलग भाग में करें एफडी

अगर आपके पास 5 लाख रूपये है, तो आप उसे एक बड़ी एफडी करने के बदले ₹1-1 लाख रुपये की पाँच छोटी एफडी करवाएँ। इसका फ़ायदा यह है कि अगर कभी बीच में पैसों की ज़रूरत पड़ी, तो आप केवल ज़रूरत के हिसाब से एक या दो एफडी तोड़ सकते हैं, और बाकी की एफडी पर आपको पूरा ब्‍याज मिलता रहेगा। एक और बेहतर विकल्प यह है कि लंबी अवधि की एफडी को तोड़ने के बजाय, आप उस एफडी पर लोन लेकर भी अपनी पैसों की ज़रूरत पूरी कर सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें