
आज के समय में फेसबुक केवल सोशल मिडिया वेबसाइट नहीं है, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में एक खास हिस्सा बन गया है। कई फेसबुक पर अब न केवल फोटो और वीडियो पोस्ट करते है, बल्कि अपने बिज़नेस को बढाने और पैसा कमाने के लिए बहुत इस्तेमाल करते हैं।
कंटेंट क्रिएटर से करें कमाई
आजकल कई ऐसे लोग है जो अपनी नौकरी छोड़कर पूरा समय कंटेंट क्रिएटर पर लगा रहे है. कई लोगों को नए -नए क्रिएटर बनाने का शौक रहता है। आप फेसबुक से नाम, पैसा और पहचान एक साथ बना सकते हैं, इस वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप मेहनत करें और अच्छा कंटेंट बनाएँ, तो आप भी हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक से कमाई पैसा
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को मॉनेटाइज करना जरूरी है। ध्यान रखें कि किसी भी सोशल मिडिया पर आपकी कमाई सिर्फ व्यूज पर निर्भर नहीं होती है, बल्कि यह कई बातों पर निर्भर करती है। इसमें आपके वीडियो पर आने वाले लाइक्स, शेयर और कमेंट्स भी होते है। इसके अलावा वीडियो में आने वाले ऐड, लोग कहा से वीडियो देख रहे है और कंटेंट की क्लालिटी कैसी है, इन बातों पर भी निर्भर करती है।
फेसबुक पर 1000 व्यूज पर मिलेंगे इतने रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पर व्यूज पर 2 से 10 डॉलर (करीब 175 रुपये से 879 रुपये) मिलते हैं। यह कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कंटेंट किस देश के लोग देख रहे हैं और विज्ञापन की दर क्या है।
विदेश के व्यूज से होगी ज्यादा कमाई
यदि आपकी वीडियो दूसरे देशों में देखीं जा रही है जैसे – अमेरिका या यूरोप में तो आपकी कमाई कई गुना ज्यादा होगी। इस साल फेसबुक ने अपने ‘रील्स प्रोग्राम’ को और भी बेहतर बनाया है, जिससे के रील्स में 1000 व्यूज पर 15 से 50 रुपये तक की कमाई हो सकती है। इसके अलावा आप फेसबुक पर लाइव वीडियो और ‘फैन सब्सक्रिप्शन’ से भी पैसे कमा सकते हैं. लाइव के समय फैन आपको स्टार्स या डोनेशन भेज सकते हैं, जबकि सब्सक्रिप्शन मॉडल से आपको हर महीने एक फिक्स इनकम मिलती है।