Ayushman Card: अब 24 घंटे में बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे करें अप्लाई

आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ अब पहले से कई गुना आसान। अब आपको इसके लिए कई महीनों की जरुरत नहीं है बल्कि नई प्रक्रिया के तहत आप इसे 24 घंटे के अंदर प्राप्त करके इलाज मुफ्त करवा सकते हैं।

By Pinki Negi

Ayushman Card: अब 24 घंटे में बनेगा आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे करें अप्लाई

Ayushman Card: क्या आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो आपके लिए खुशखबरी है, अब आप इसे 24 घंटे में बनवा सकते हैं। जी हाँ सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपना इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता देती है। यह मदद आप आयुष्मान कार्ड की सहायता से ले सकते हैं हर साल 5 लाख का मुफ्त इलाज कराकर। अब यह कार्ड बनाना पहले से और भी सुरक्षित और आसान हो गया है।

यह भी देखें- ITR Filing: क्या इनकम टैक्स भरने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है?

आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है।

  • आपको सर्वप्रथम सम्बंधित वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगले पेज में अपनी जरुरी जानकारी जैसे- आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर आदि ध्यान से दर्ज करना है।
  • जानकारी भरने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा और आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद 24 घंटे के भीतर आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

24 घंटे में बनाएगा आयुष्मान कार्ड

जब आप इस कार्ड को बनाने के लिए आवेदन करते है तो उसके बाद इसका सत्यापन होता है। जब पूरी डिटेल्स सही पाई जाती है तो आवेदन स्वीकार किया जाता है जिसके बाद 24 घंटे में यह बन जाएगा। पहले इसके लिए कई हफ़्तों का इतंजार करना पड़ता था लेकिन अब नहीं।

इस कार्ड की सहायता से आप अपना और अपने परिवार के किसी भी सदस्य का गंभीर इलाज सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकते हैं। आप एक साल में 5 लाख रूपए का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें