Gold Checking Tips: कहीं नकली सोना तो नहीं ले आए? घर बैठे इन 5 तरीकों से करें जांच

आज के समय में सोने के दाम आसमान छू रहे है, जिससे एक तोला सोना खरीदना भी मुश्किल हो गया है. सोने को दुनिया में सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है और इसका विशेष महत्व भी है. महिलाओं को सोना खरीदना और पहनना बहुत पसंद होता है, जो की शुभ माना जाता है.

By Pinki Negi

Gold Checking Tips: कहीं नकली सोना तो नहीं ले आए? घर बैठे इन 5 तरीकों से करें जांच
Gold Checking Tips

आज के समय में सोने के दाम आसमान छू रहे है, जिससे एक तोला सोना खरीदना भी मुश्किल हो गया है. सोने को दुनिया में सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है और इसका विशेष महत्व भी है. महिलाओं को सोना खरीदना और पहनना बहुत पसंद होता है, जो की शुभ माना जाता है. लगातार सोने की कीमत बढ़ने से कई लोग नकली सोना भी बेच रहे है. इसलिए सोना खरीदते समय लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं सोना नकली या उस पर परत तो नही चढ़ा रखी है. आज हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका सोना असली है या नहीं.

नकली सोना चेक करने के आसान तरीके

भारत में असली सोने के गहनों पर BIS का हॉलमार्क लगा होता है. ये एक छोटी सी मुहर होती है, जिसे पर BIS का लोगो, सोने की शुद्धता, और बेचने वाले ज्वेलर का पहचान चिह्न होता है. अगर आपके गहने पर यह मुहर लगी है, तो समझ लीजिए की आपका सोना असली है.

सिरके से जांच करें

सोने की जांच करने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सोने के गहनों पर सिरके की कुछ बूँदें डालें और 10-15 सेकेंड के लिए छोड़ दें. यदि उनका रंग नहीं बदलता है तो समझ लें वो असली सोना है. लेकिन अगर गहने की सतह काली पड़ जाती है, तो इसका मतलब है कि वह शुद्ध नहीं है.

पानी की जांच

अपने सोने के गहनों को पानी से भरें एक कटोरे में डालें. अगर वह असली सोना होगा तो तुरंत डूब जायेगा. वहीं अगर वह नकली है या फिर उस पर सोने की परत चढ़ी है, तो वह कुछ देर के लिए तैर सकता है.

चुंबक से जाँच

सली सोना चुंबकीय नहीं होता है, इसलिए वह चुंबक की ओर आकर्षित नहीं होगा. अगर आपका गहना चुंबक से चिपकता है, तो इसका मतलब है कि उसमें दूसरी धातुएँ मिली हुई है.

त्वचा पर जाँच

अपने गहनों को एक दिन पहनकर देख लो. असली सोने से आपकी त्वचा के रंग में कोई बदलाव नहीं आएगा. वहीं नकली सोने पहनने से आपकी त्वचा हरी, काली हो सकती है और खुजली भी हो सकती है.


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें