अगर आपसे कोई कहे कि ऐसे टायर आ गए हैं जिनमे हवा भराने की टेंशन नहीं होगी और वे कभी भी पंचर नहीं हो पाएंगे, तो आपको यह सुनकर हंसी आएगी और एक मजाक लगेगा। लेकिन बता दें यह बात सच होने वाली है क्योंकि कई बड़ी कम्पनियाँ हैं जिन्होंने ऐसे क्रांतिकारी तैयार बनाने में सफलता हासिल कर दी है।

इस जादुई टायर को किसने बनाया?
जानकारी के लिए बता दें मिशेलिन और जनरल मोटर्स ने मिलकर इस एयरलेस टायर का निर्माण किया है और यह कुछ साल पहले की बात है। इस टायर को इन्होने अपटिस नाम दिया है जिसे टेंशन-फ्री टायर भी कहा जाता है। पहले उम्मीद थी कि यह टायर 2024 तक बाजार में लॉन्च हो सकता है लेकिन अब जल्द से जल्द बाजार में आ सकता है।
मिशेलिन और जीएम अभी कई कंपनियों के साथ मिलकर इस टायर की टेस्टिंग सड़कों पर कर रहें हैं। कम्पनी ने दावा किया है कि यह टायर इलेक्ट्रिक और लोडिंग फ्यूल गाड़ियों दोनों में इस्तेमाल होने वाली है। इनकी जो मेंटनेंस है वह काफी कम होने वाली है।
यह भी देखें- सुनार सोना-चांदी को गुलाबी कागज में क्यों लपेटते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
ये टायर कैसे करेंगे काम?
ये एयरलेस टायर होंगे जो साधारण टायर से काफी अलग होने वाले हैं। इनकी बनावट बहुत ही शानदार होगी। जैसा की सामान्य टायरों में हवा भर्ती रहती है लेकिन इन टायर को बनाने में रबर की लहरदार संरचना का उपयोग किया गया है।
रबर की लहरदार संरचना इसलिए बनाई गई है जिससे वे गाड़ी के वजन को झेल और संभाल सके। और ठीक जैसे हवा दबाव को नियंत्रित करती है ये भी वैसा ही करेंगे। दिखावट में यह सामान्य टायरों जैसे ही लगते हैं क्योंकि इनके एक रेडियल जैसी परत लगी हुई है। इन टायरों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है ताकि सड़क पर ये सही तरह से चल सके।









