
हाल ही में फेमस ‘Khan Sir’ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सवाल उठ रहे है कि क्या अब Gmail बंद हो जायेगा. इस समय भारत और अमेरिक के बीच खराब रिश्ते चल रहे है, जिस वजह से खान सर ने वीडियो में दावा किया कि अगर अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते ऐसे ही खराब होने लगे तो भारत में जीमेल की सुविधा बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा ऐसा होने से देश की कई सेवाएं जैसे -UPI, Facebook और WhatsApp जैसे ऐप्स काम करना बंद हो जाएंगे.
खान सर को किया जा रहा ट्रोल
खान सर ने जब से कहा कि GMail बंद होने से UPI सेवा ठप हो जाएगी, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि GMail के बंद होने से UPI पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. खान सर के दावे के बाद कुछ लोग बोल रहे है कि अगर GMail बंद हुआ, तो Google भी बंद हो जाएगा. ऐसे में Play Store काम नहीं करेगा, जिससे कोई भी UPI ऐप डाउनलोड नहीं हो पाएगा और भारत में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम रुक जाएगा.
Grok ने दिया जवाब
लोगों ने इस बारे में Grok से पूछा.. जिसके बाद उन्होंने जवाब दिया कि खान सर की बात में कुछ गलतफहमी है. Grok ने बताया कि UPI भारत के अपने डेटा सेंटर्स पर चलता है, और इसका जीमेल या गूगल की सेवाओं से कोई सीधा संबंध नहीं है. अगर जीमेल काम करना बंद भी कर दे, तब भी भीम पेटीएम जैसे UPI ऐप्स चलते रहेंगे. कुछ मोबाइल में थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है, लेकिन यह दावा पूरी तरह से सच नही है.
जीमेल बंद होने से यूपीआई पर नही होगा असर
जीमेल बंद होने से यूपीआई पर कोई असर नही पड़ेगा. क्योंकि UPI का इस्तेमाल करने के लिए जीमेल अकाउंट का होना जरूरी नहीं है. UPI हमारे नंबर और बैंक अकाउंट से होता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई भी UPI ऐप जैसे – PhonePe, Paytm या Google Pay होना चाहिए. यूपीआई NPCI के डेटा सेंटरों पर काम करता है. इसलिए gmail बंद होने से इसपर कोई असर नही होगा.
