
अगस्त महीने में रक्षाबंधन है, उससे पहले उत्तरप्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को एक तोहफा दिया है. कर्मचारियों को सहयोग करने के लिए सरकार ने उनके भत्तों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है.
स्टेशनरी से मिलेंगे हर महीने 500 रुपए
सरकार के नए आदेश के तहत, अब राजस्व कर्मियों को स्टेशनरी के लिए हर महीने 500 रुपए मिलेंगे. पहले यह राशि 6 रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. इसके अलावा सरकार उन कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा देने वाली है, जिन्हें पहले पुरानी पेंशन योजना चुनने का ऑप्शन नहीं मिला था. सरकार अब उन्हें एक और मौका दे रही है.
कैबिनेट बैठक में लिए कई फैसले
मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला राजस्वकर्मियों को मिलने वाले स्टेशनरी भत्ते में बढ़ोतरी है और दूसरी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा. श्रम मंत्री अनिल राजभर के अनुसार, सरकार के इस कदम से लगभग 2000 कर्मचारी पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा.