Tags

UP Bijli Bill Update: यूपी में बिजली के बकाए खत्म करने का बढ़िया मौका, बिजली चोरी केस वाले भी उठायें फायदा

उत्तर प्रदेश सरकार बिजली बिल राहत योजना को शुरू कर रही है ताकि लोगों को अपने बकाया बिजली बिल को भरने में अधिक दिक्क्त न हो। सामान्य लोगों के आलावा बिजली चोरी केस में फसें लोगों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

By Manju Negi

क्या आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और आपका बकाया बिजली बिल है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। एक बार फिर से सरकार बिजली बिल राहत योजना को शुरू करने जा रही है। यह फैसला लोगों और विभाग के लिए काफी लाभकारी होने वाला है। विभाग का उद्देश्य कानपूर जैसे शहरों से हजारों करोड़ रूपए की बकाएदारी को वसूलने के लिए अभियान को शुरू करना है।

UP Bijli Bill Update: यूपी में बिजली के बकाए खत्म करने का बढ़िया मौका, बिजली चोरी केस वाले भी उठायें फायदा

बिजली चोरों को भी होगा फायदा

इस योजना के तहत पहली बार बिजली चोरी के मामलों में फंसे लोगों को राहत दिलाई जाएगी। कानपूर के 6,022 बिजली चोर इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। ये सभी लोग केवल 2,000 पंजीकरण शुल्क देकर 100% सरचार्ज और 25% मूल बकाए में राहत प्राप्त कर सकते हैं। जितने वर्ग के भी बिजली चोर हैं उन्हें सरचार्ज के साथ राजस्व निर्धारण धनराशि का केवल 50 प्रतिशत ही जमा करना है।

यह भी देखे- गन्ना किसानों के लिए बड़ी खबर! यह काम नहीं किया तो नहीं मिलेगी गन्ना पर्ची

तीन हिस्सों में चलेगा राहत अभियान

केस्को (कानपूर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) के एमडी सेमुअल पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा है कि यह अभियान 1 दिसंबर से शुरू होने वाला है और तीन चरणों में चलेगा।

  • पहला चरण- 1 दिसंबर से 31 दिसंबर
  • दूसरा चरण- 1 जनवरी से 31 जनवरी
  • तीसरा चरण- 1 फरवरी से 28 फरवरी

बिजली ग्राहक WWW.UPPCL.ORG पर जाकर ऑनलाइन अथवा 93 कैश काउंटरों में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यह भी देखें- 2000 Rupee Note Update: 2000 का नोट रखने वालों के लिए जरूरी खबर! अब बैंक में नोट बदलने के बदल गए नियम, जानिए RBI का निर्देश

किस्तों में भुगतान और पात्रता की जानकारी

  • वर्तमान समय की बात करें तो 27,757 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके ऊपर 88.48 करोड़ रूपए का बकाया है इसके साथ 6022 बिजली चोरों को 68.84 करोड़ रूपए जमा करने हैं।
  • लगभग 2000 करोड़ रूपए की बकाएदारी है लेकिन उम्मीदवा है कि 850 करोड़ रूपए वसूले जा सके।
  • पहली बार में ग्राहक अपनी बकाया राशि को महीने में क़िस्त देकर भर सकते हैं।
  • जिन लोगों के दो किलोवाट तक के घरेलू और एक किलोवाट तक के कमर्शियल कनेक्शन हैं उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा।

डिफाल्टर होने पर क्या होगा?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि ग्राहक भुगतान में डिफॉल्टर होता है तो अलग से चार्ज देना होगा। अगर चार महीने तक डिफ़ॉल्ट होगा तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

स्मार्ट मीटर और प्रीपेड बैलेंस खत्म होने का खतरा

केस्को एमडी का कहना है कि २७,000 स्मार्ट प्रीपेड मीटर अभी भी नेगेटिव बैलेंस पर चल रहें हैं। लेकिन अभी भी इनकी बिजली काटी नहीं गई है। एमडी ने इन सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे समय पर तुरंत ही अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान कर लें। ग्राहक केस्को स्मार्ट बिल ऐप डाउनलोड करके अपने मीटर बैलेंस की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें